Rs.2000 का नोट जल्द ही बंद होने वाला है
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आज Rs2000 रुपये के नोट को बंद करने की घोषणा की |
2016 में नोट बंदी के बाद 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने Rs2000 का नोट जारी किया था
Rs2000 का नोट अब बैंक या ATM से आपको नहीं मिलेगा
इसमें घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है क्यूंकि 30 सितम्बर 2023 तक 2000 के नोट मान्य रहेंगे
2000 के नोट वेसे भी मार्केट में ज्यादा है नहीं तो इसमें कोई दिक्कत होने वाली बात नहीं है
Rs.2000 के नोट को आप बैंक में जमा कर सकते है जिसके लिए कोई लिमिट नहीं है
30 सितम्बर 2023 तक 2000 के नोट मान्य रहेंगे जिन्हें आप कभी भी बैंक में जमा कर सकते है
23 मई 2023 से आप कभी भी बैंक से 2000 का नोट बदल सकते है और बैंक में जमा करने पर कोई लिमिट नहीं है
एक दिन में बैंक से आप 2000 के 10 नोट बदल भी सकते है मतलब 20000 रूपये आप बदल सकते है खाते में जमा करने पर कोई लिमिट नहीं है
4 माह का समय मिला है जिसके लिए इसमें घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है
RBI का कहना है किसी भी तरह ही अफवाह से घबराने की जरुरत नहीं है और ना ही बैंक में आपको चक्कर लगाना है
आज के समय में 90% लोग डिजिटल ट्रांस्जेस्क्शन करते है तो इसमें डरने की जरुरत नहीं