बंधन बैंक ATM पिन कैसे बनाए
बंधन बैंक के ATM कार्ड का पिन आप सिर्फ 6 स्टेप में टोल फ्री नंबर से बना सकते है
Step 1 : रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर +91-33-40902222 या +91-3366096709 पर कॉल करे
Step 2 : जिस भाषा में आप जानकारी सुनना चाहते है उसे चुने
Step 3 : अपने बंधन बैंक ATM कार्ड का 16 नंबर दर्ज करें
Step 4 : कार्ड की समाप्ति तिथि और आपकी जन्म तारीख दर्ज करें
Step 5 : अपनी पसन्द का 4-अंकीय पिन इनपुट करें
Step 6 : दोबारा अपनी पसन्द का 4-अंकीय पिन इनपुट करें
बस इतना ही!
आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर पिन जनरेशन की पुष्टि प्राप्त होगी
कोई भी परेशानी आने पर टोल फ्री नंबर 1800-258-8181 पर कॉल कर सकते है