मेरठ, प्रमुख संवाददाता। विद्युत जानपद वितरण खंड मेरठ में तैनात अधिशासी अभियंता संगल लाल यादव के मेरठ से मुरादाबाद तबादले को लेकर पीवीवीएनएल में रार छिड़ी है। संगल लाल यादव ने तबादले का विरोध कर मुख्यमंत्री, उपमुख्यंत्री से शिकायत कर दी। तबादले के लिए अधीक्षण अभियंता द्वारा निदेशक कार्मिक, प्रबंधन एवं प्रशासन तक रिश्वत पहुंचाने का आरोप लगाया है। एमडी पर भी आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं। इधर, अधिशासी अभियंता का ठेकेदारों से भुगतान की एवज में रुपयों की डिमांड करते हुए ऑडियो वायरल हो रहा है।
PVVNL के सिविल कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायतें ऊर्जा भवन और लखनऊ तक पहुंच रही थी। ठेकेदार अफसरों पर भुगतान में रिश्वत मांगने के आरोप लगाते हुए शिकायतें कर रहे थे। अधिशासी अभियंता संगल लाल यादव का दो माह पहले एमडी ईशा दुहन ने मुरादाबाद मुख्य अभियंता कार्यालय में तबादला कर दिया था। अधिशासी अभियंता की ओर से मुख्यमंत्री को शिकायत की गई, जिसमें अधीक्षण अभियंता विद्युत जानपद वितरण मंडल विक्टोरिया पार्क मेरठ वेद प्रकाश कौशल पर आरोप लगाया है उन्होंने 41 करोड़ के टेंडर ठेकेदारों को दिए। प्रत्येक ठेकेदार से छह फीसदी रुपया लेकर ढाई करोड़ में से दस लाख रुपये निदेशक को पहुंचाकर एमडी से तबादला करा दिया।
अधिशासी अभियंता का कहना है कि उन्होंने तबादले के बाद यूपीपीसीएल चेयरमैन को स्थानान्तरण के संबंध में आवेदन किया था, लेकिन इंकार कर दिया कि कोई स्थानान्तरण नहीं होगा।
ठेकेदारों के साथ बातचीत की ऑडियो वायरल हो रही
दूसरी ओर, अधिशासी अभियंता द्वारा यहां मेरठ में तैनाती के दौरान कुछ ठेकेदारों के साथ बातचीत की ऑडियो वायरल हो रही हैं, जो मुख्यालय तक पहुंच चुकी हैं। इन ऑडियो में ठेकेदार भुगतान कराने की बात कर रहा है, जिसमें अधिशासी अभियंता की ओर से ठेकेदार से रुपयों की डिमांड की जा रही है। भुगतान निकलवाने में आने वाला खर्च बताया जा रहा है। इस प्रकार की तीन ऑडियो वायरल हो रही हैं। मामले में पीवीवीएनएल अधिकारियों की ओर से जांच कराई जा रही है।
–: _______________________________________ :–
अधिशासी अभियंता लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से | निराधार और बेबिनुयाद हैं। आरोपों का सिरे से खंडन करते हैं। यह | कर्मचारी पूर्व में स्वयं भ्रष्टाचार में | लिप्त पाया था। पूर्व में अधिशासी अभियंता द्वारा बेटे को चालक के रूप में सरकारी वेतन दिलाने एवं अन्य कई शिकायतें रही थी। एमडी | पीवीवीएनएल द्वारा लगातार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्ती से | कार्रवाई की जा रही है। इससे बौखलाकर जो खुद भ्रष्टाचार में लिप्त वह दुर्भावनावश आरोप लगाते हुए झूठी शिकायतें कर रहे हैं। | पीवीवीएनएल प्रंबधन भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त रहेगा भविष्य में भी सख्ती दिखाई जाएगी | पीआरओ, पीवीवीएनएल |
मेरा दो महीने पहले तबादला हो चुका है जो ऑडियो अब वायरल की जा रही है, वह फर्जी तरीके से ठेकेदार और अधीक्षण अभियंता ने | मिलकर बनाई है। उनके द्वारा की गई शिकायत पर जांच और दोषियों पर कार्रवाई हो – संगल लाल यादव | अधिशासी अभियंता |
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |