संवाद सूत्र, जागरण • खरखौदा | एंटी करप्शन की टीम ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एक अवर अभियंता (जेई) को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार ने जेई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव अजराड़ा निवासी यूनुस ने बताया कि उसने दुकान का कनेक्शन लेने को अतराड़ा बिजलीघर पर आवेदन किया था। वह काफी दिनों तक कनेक्शन लेने को बिजलीघर के चक्कर काट रहा था। अतराड़ा बिजलीघर का चार्ज धीरखेड़ा के जेई अनिल कुमार के पास है। यूनुस ने बताया कि अनिल ने कनेक्शन देने की एवज में एक लाख पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगी। उसने इसकी शिकायत एंटी करप्शन मेरठ में की। एंटी करप्शन टीम ने मामला दर्ज किया। इसके बाद यूनुस को जेई को देने को 15 हजार रुपये केमिकल लगाकर दिए गए।
बुधवार शाम यूनुस ने अनिल को हापुड़ रोड पर शहनाई मंडप के पास रुपये लेने को बुलाया। अनिल रुपये लेने पहुंच गया। जैसे ही उसने यूनुस से 1 से 15 हजार रुपये लिए एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया और खरखौदा थाने ले आई। खरखौदा थाने के इंस्पेक्टर अशोक कुमार बताया कि एंटी करप्शन इंस्पेक्टर की तहरीर पर अनिल कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार ने बताया कि जेई अनिल कुमार के पकड़े जाने की सूचना मिली है। जांच कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
- एंटी करप्शन टीम ने हापुड़ रोड से किया गिरफ्तार.
- दुकान का विद्युत कनेक्शन देने के लिए मांगे थे डेढ़ लाख रुपये.
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |