मीटर रीडर्स ने की हड़ताल मांगों को लेकर

जनवाणी संवाददाता, सरधना | शनिवार को विद्युत मीटर रीडर्स ने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर दी। आरोप है कि बहुत कम वेतन दिया जा रहा है। वो भी तीन महीने से अटकी हुई है। जिसके विरोध में रीडर्स ने विरोध प्रदर्शन किया। मांग पूरी नहीं तक रीडर्स ने हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है। हड़ताल कर रहे विद्युत मीटर रीडर्स ने कहा कि वह कड़ी धूप में पैदल घूमकर घर-घर विद्युत मीटर की रीडिंग लेते हैं। इतनी कड़ी मेहनत के बाद भी उन्हें महज 6-7 हजार रुपये का वेतन मिलता है। वो भी बैंक खाते की जगह वालेट में दी जाती है। इतना ही नहीं करीब तीन महीने से रीडर्स को वेतन नहीं मिला है। यहां तक की रीडर्स को पीएफ नहीं मिल रहा

विरोध में मीटर रीडर्स ने किया जमकर प्रदर्शन

है । जिसके चलते मीटर रीडर्स भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। रीडर्स अपने परिवार का पालन पोषण तक नहीं कर पा रहे हैं। लगातार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। जिसके चलते रीडर्स ने हड़ताल का ऐलान कर दिया। विरोध में रीडर्स ने जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है, हड़ताल जारी रहेगी। इस मौके पर दौराला व सरधना के मीटर रीडर्स शामिल रहे। जिनमें सोनू सैनी, सचिन, भुपेंद्र, अमित आदि शामिल रहे।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version