ठेकेदार को फटकार – JE से जवाब मांगा

जनवाणी संवाददाता, मेरठ | PVVNL एमडी ने शनिवार को बिजनेस प्लान 2023-24 के अन्तर्गत किये गये कार्यों का औचक निरीक्षण एमडी ईशा दुहन ने बिजनेस प्लान 2023-24 के अन्तर्गत 11 केवी ईमटोरी फीडर एवं 11 केवी साउथ वैस्ट फीडर अन्तर्गत विद्युत उपकेन्द्र आनन्द विहार के विजल कन्डक्टर को रैबिट कन्डक्टर में बदलने के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक द्वारा बिजनेस प्लान 2023- 24 के अन्तर्गत नये कन्डक्टर, पोल की ग्राउटिंग, अर्थिग, डिस्क इन्सुलेटर, पिन इन्सुलेटर आदि की जाँच की। मौके पर पोल की ग्राउटिंग, अर्थिग न किये जाने पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा कड़ी नारजगी व्यक्त की। इस सम्बन्ध में उन्होनें कॉन्ट्रेक्टर यश ट्रेडर के प्रतिनिधि पंकज मित्तल को कड़ी फटकार लगाते हुये पोल की ग्राउटिंग, अर्थिग के कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये।

अवर अभियन्ता से जवाब तलब किया तथा निर्देश दिये कि कार्य शीघ्र पूर्ण न कराने पर कान्ट्रेक्टर मैसर्स यश ट्रेडर के विरुद्ध ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई की जाऐगी। उन्होंने कान्ट्रेक्टर द्वारा किये गये कार्यों की जांच के आदेश दिये। राजस्व लक्ष्यों को प्राप्त करने में ढिलाई बरतने पर उन्होनें उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता को निर्देश दिये कि हर हाल में शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि बिजनेस प्लान 2023-24 के अन्तर्गत किये गये कार्यों से, ट्रांसफार्मरों की क्षतिग्रस्तता में कमी, विद्युत व्यवधान की संख्या एवं अवधि मे कमी तथा लो वोल्टेज की समस्या दूर होगी और उपभोक्ताओं को प्रदान की जाने वाली विद्युत आपूर्ति मे भी गुणात्मक सुधार संभव होगा।

इस अवसर पर अवनीश कुमार अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मंडल हापुड़, पंकज कुमार अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खंड- प्रथम हापुड़, उमाकान्त शर्मा उपखंड अधिकारी विद्युत उपकेन्द्र-2 हापुड़, देवेन्द्र यादव उपखंड अधिकारी विद्युत उपकेन्द्र 3 हापुड़, सुनील कुमार अवर अभियन्ता, राजेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता आनन्द विहार हापुड, विजय कीर्ति उपखंड अधिकारी विद्युत उपकेन्द्र-1 हापुड, लेखराज अवर अभियन्ता बाबूगढ़, योगेन्द्र अवर अभियन्ता हापुड़ आदि अधिकारी उपस्थित रहें।

लाइन लॉस में कमी के तरीकों पर वर्कशॉप

डिस्काम मुख्याल पर आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत विद्युत लाईन हानियों न्यूनतम करने एवं एसीएस एआरआर गैप को कम करने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन। एमडी ईशा दुहन के निर्देशन एंव संजय जैन निदेशक की अध्यक्षता में आज डिस्काम मुख्यालय पर ऑन लाईन कामर्शियल स्टेटमेन्ट (सीएस-3 सीएस- 4) को भरने की प्रक्रिया के प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला मे लगभग 209 अधिशासी अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, मुख्य अभियन्ता एवं लेखा संवर्ग से संबंधित अधिकारियों मौजूद रहे। इसमें विशेषज्ञों द्वारा पीपीटी प्रटेशन द्वारा बताया गया कि विद्युत लाईन हानियों एवं एसएस-एआरआर गैप की वास्तविक स्थिति जानने हेतु आवश्यक है कि सीएस-3 सीएस-4 के आकडे सही हो एवं वास्तविकता को परिलक्षित कर रहे हो आनलाईन सीएस-3 सीएस-4 मे आंकड़े भरने की पूर्ण जानकारी दी गयी एवं खंड, मण्डल, क्षेत्र के अभियन्ता संवर्ग व लेखा संवर्ग से संबंधित अधिकारियों को सीएस-3 सीएस-4 की महत्ता की विस्तृत जानकारी साझा की गयी। एक सूक्ष्म परीक्षा का भी आयोजन किया गया, जिसमें मौके पर आनलाईन आंकडे भरने से संबंधित वैकल्पिक प्रश्न पूछे गये। इसमें एके वर्मा मुख्य अभियन्ता, राजीव अग्रवाल अधीक्षण अभियन्ता, रवि कुमार अधिशासी अभियन्ता, अजय कुमार अधिशासी अभियन्ता आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Change Image