फिरोजाबाद। 220 बिजली घर आसफाबाद से स्क्रैप बेचने के मामले में एक्सईएन, एसडीओ और जेई आगरा निलंबित हो गए। उनको आगरा में विद्युत विभाग के ट्रांसमिशन कार्यालय में अटैच किया जाएगा। इसकी जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी।
स्क्रैप बेचने के मामले में किया गया है निलंबित
बीते दिसंबर माह में 220 केवी बिजली घर से स्क्रैप तुलवाने के लिए धर्मकांटे पर लाया जा रहा था। इसका वजन करने के बाद उसे फिर बिजलीघर पर भेजा जा रहा था। रास्ते में स्क्रैप चोरी करके उसे आगरा में बेचने के लिए भेज दिया। इसी दौरान दो ठेकेदारों में भुगतान को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद राज्य कर विभाग ने स्क्रैप से लदे वाहन को पकड़ लिया तो पोल खुल गई। यहां एक्सईएन कपिल कुमार ने एसडीओ रामविलास और जेई गौरव और ठेकेदार जहीन अहमद व सुरक्षा गार्ड के खिलाफ थाना रसूलपुर में एफआईआर दर्ज कराई थी।
तीन सदस्यीय कमेटी फिरोजाबाद में जांच करने आई और सभी अधिकारियों और मौजूद कर्मचारियों के पक्ष को सुना। करीब दो माह बाद एक्सईएन कपिल कुमार, एसडीओ रामविलास और जेई गौरव कुमार को एमडी कार्यालय से निलंबित कर दिया। संवाद |
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |