विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विद्युत विभाग के साथ की समीक्षा बैठक

कहा नए बिजली घर निर्माण समेत ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि से लोनी में मजबूत होगी विद्युत आपूर्ति

प्रमोद गर्ग, लोनी । बुधवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ बनने के क्रम में विद्युत विभाग के तीनों विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंताओं समेत, लोनी मंडल के अधीक्षण अभियंता के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि बजट सत्र के दौरान सदन में लोनी में बिजली आपूर्ति को लेकर उठाये गए विषय के संबन्ध में आज विद्युत विभाग द्वारा प्रेषित की जा रही डीपीआर जिसमें लोनी में पुराने जर्जर तारों के कारण अघोषित विद्युत कटौती के समाधान हेतु तारों को बदलने, ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृधिद, बांस-बल्लियों से मुत्त विद्युत आपूर्ति, 4 नए बिजली घरों के निर्माण समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई। वहीं इसके अलावा विभाग द्वारा पीएम सूर्य घर, मुफ्त बिजली योजना को लेकर भी विधायक को जानकारी दी ।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Change Image