बिजली विभाग ने शटडाउन किया और किसान की मौत बुला ली

जनवाणी संवाददाता, मेरठ | भावनपुर थाना से गांव रुकनपुर तक आने में पुलिस वालों ने एक घंटा लगा दिया । पुलिस के इंतजार में रुकनपुर के किसान का शव एक घंटा तक बिजली के पोल पर पूरनचंद (फाइल फोटो) लगे ट्रांसफार्मर पर लटका रहा । किसान की मौत मामले में पुलिस जहां देरी से पहुंचने की कसूरवार है वहीं दूसरी ओर पुलिस से बड़े कसूरवार बिजलीघर के स्टाफ के लोग हैं, जिन्होंने किसान से कह दिया कि जाकर खुद ही जंफर जोड़ ले और लाइन चालू कर दी।

  • शर्मनाक! एक घंटे लटका रहा किसान का शव
  • पुलिस और बिजली विभाग को लेकर नाराजगी

 ये है पूरा मामला

भावनपुर थाणे के गावं रूकनपुर निवासी पूरन चंद का खेत है। सोमवार सुबह वह खेतों पर पहुंचे तो देखा कि जंफर उड़ा हुआ है। बकौल गांव वालों के जंफर जुड़वाने के लिए पूरन चंद एक युवक के साथ बिजलीघर जा पहुंचे। वहां बिजलीघर पर मौजूद स्टाफ से उन्होंने जंगल में पोल पर लगे ट्रांसफार्मर से जंफर जोड़ने को कहा। बिजलीघर पर मौजूद स्टाफ ने बजाए खुद मौके पर पहुंचकर जंफर जोड़ने के आरोप है कि पूरन से कह दिया कि यहां बिजलीघर भावनपुर थाना के गांव रुकनपुर निवासी पर शट डाउन ले लिया है वह खुद ही जाकर जंफर जोड़ ले। गांव वालों ने बताया कि वहां मौजूद स्टाफ ने पूरन के सामने शटडाउन लिया। पूरन तेजी से जंगल में पहुंचा और पोल पर चढ़कर जंफर जोड़ने लगा, लेकिन उसी वक्त अचानक बिजलीघर से जो शटडाउन लिया गया था, उसको हटाकर लाइन चालू कर दी गयी । जिस वक्त लाइन चालू की गयी पूरन पोल पर चढ़कर जंफर जोड़ रहा था, अचानक तेज धमका हुआ और अगले ही पल ट्रांसफार्मर पर पूरन की लाश पड़ी हुई थी। लाइन चालू किए जाने के बाद ट्रांसफार्मर ही पूरन का शव जलना शुरू हो गया । आसपास के खेतों पर काम रहे किसानों व मजदूरों ने यह देखा तो वह शोर मचाते हुए दौड़े कुछ ने बिजलीघर पर काल की तो वहां से लाइन बंद करायी गयी, लेकिन तब तक पूरन दुनिया छोड़ चुका था।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version