ट्रांसफार्मर के तार जोड़ रहे किसान की करंट लगने से मौत

एक घंटे तक ट्रांसफार्मर पर ही पड़ा रहा, विद्युत केंद्र से शटडाउन लेकर उतारा गया शव

जागरण संवाददाता, मेरठः भावनपुर के ग्राम रूकनपुर में सोमवार सुबह दिल दहलाने वाली घटना हुई। लापरवाही बरतते हुए ट्रांसफार्मर पर चढ़कर विद्युत तार जोड़ रहा किसान करंट से बुरी तरह झुलस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक घंटे तक किसान का शव ट्रांसफार्मर पर पर पड़ा रहा। उसके शरीर से धुआं उठता रहा। बेबस ग्रामीण व स्वजन दूर खड़े रहे। करीब एक घंटे बाद किसान का शव ट्रांसफार्मर से उतारा जा सका। स्वजन ने पुलिस से पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।

ट्रांसफार्मर पर किसान का शव • जागरण

गांव रूकनपुर निवासी 37 वर्षीय पूरण सिंह का पत्नी से विवाद चल रहा था। अधिकांश समय वह जंगल में ट्यूबवेल पर ही रहता था। सोमवार सुबह पूरण घर गया था। ट्यूबवैल के कनेक्शन का तार विद्युत लाइन से टूट गया। जिस कारण ट्यूबवेल नहीं चल रही थी। इस बीच विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। पूरण तत्काल सुबह छह बजे गांव से ट्यूबवैल पर पहुंचा और ट्रांसफार्मर पर चढ़कर ट्यूबवैल का तार जोड़ने लगा। अचानक विद्युत आपूर्ति शुरू हो गई। पूरण करंट के संपर्क में आ गया। उसका शरीर करंट से फटने लगा और ट्रांसफार्मर पर गिर गया। उधर से निकल रहे किसान ने ग्राम प्रधान अखलाक व पूरण के स्वजन को जानकारी दी। ट्रांसफार्मर पर करंट के कारण पूरण के पास जाने का साहस कोई नहीं कर पाया। भावनपुर एसओ संजय द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने 1 विद्युत केंद्र पर फोन कर विद्युत आपूर्ति बंद कराई। एक घंटे बाद बुरी तरह झुलसा पूरण का शव ट्रांसफार्मर से उतारा गया। स्वजन ने किसी कार्रवाई से इन्कार कर दिया। पूरण के तीन बेटियां हैं। दो की शादी हो गई। है। इंस्पेक्टर संजय द्विवेदी ने बताया कि स्वजन ने कोई तहरीर नहीं दी। उन्होंने पत्नी से झगड़े के कारण विद्युत तार पकड़कर जान देने की चर्चाओं को गलत बताया।

मुख्य अभियंता राघवेंद्र ने बताया कि वह लखनऊ में मीटिंग के लिए, आए हुए हैं मामला संज्ञान में नहीं है। ट्रांसफार्मर पर शटडाउन लेने के बाद प्रशिक्षित लाइनमैन ही फाल्ट ठीक करते हैं। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Change Image