बिना नोटिस बिजली कनेक्शन काटने पर अधिशासी, सहायक और अभियंता दूसरे डिस्काम स्थानांतरित

जागरण संवाददाता, मेरठ | सहारनपुर बाजोरिया रोड निवासी डा. संजीव मित्तल ने दो किलोवाट का कनेक्शन लिया था। उनका कनेक्शन काट दिया। उपभोक्ता ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड यूपीपीसीएल के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल से शिकायत की थी कि उनका क्लीनिक 30 वर्ष पुराना है। उन्हें कभी कोई नोटिस नहीं दिया गया और उनका कनेक्शन काट दिया गया। 50 हजार रुपये जमा कराने के बाद कनेक्शन जोड़ा गया। जबकि उनका बिल 21 हजार रुपये था और देय तिथि भी नहीं बीती थी।। विद्युत नगरीय वितरण द्वितीय सहारनपुर ने यह दावा करते हुए कि कनेक्शन की जांच की गई तो लोड छह किलोवाट का रिकार्ड हुआ। जिस पर कनेक्शन काटा गया। वहीं उपभोक्ता के अनुसार इस मामले में नियमों का पालन नहीं किया। चेयरमैन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अधिशासी अभियंता अमित कुमार श्रीवास्तव को भी दक्षिणांचल विविनिलि आगरा स्थानांतरित किया है। सहायक अभियंता सुधीर कुमार को पूर्वांचल विविनिलि में नई तैनाती दी है। अवर अभियंता अजय कुमार कनौजिया को प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विविनिलि आगरा के अंतर्गत बुंदेलखंड स्थानांतरित किया है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Change Image