Bijli Bill jyada aane par kya karen | बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करे

Spread the love

इस आर्टिकल में बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करे (Bijli Bill jyada aane par kya karen) पर विस्तृत जानकारी देने वाले है | आज के समय में बिना बिजली के कोई भी नहीं रह सकता है ओर इसी बात का फायदा विद्युत मंडल के कर्मचारी ओर अधिकारी उठाते हैं ओर उपभोक्ता के साथ गड़बड़ियों के बिल या ज्यादा राशि के बिल या हजारों-लाखों रुपए के बिजली बिल भेज देते है, जो आम बात है | किसी भी घर में हर महीने बिजली बिल भरने के बाद भी एक दम से दस हजार, पचास हजार या लाखों रुपयों के बिजली बिल भेज दिए जाते है और इसके लिए विद्युत् उपभोगता बिजली विभाग के चक्कर लगा कर थक जाता है पर उनकी कोई सुनवाई नहीं होती | अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है या हो चूका है तो इस पोस्ट को पूरा पढियेगा |

bijli bill jyada aane par kya karen

बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करे (Bijli Bill jyada aane par kya karen)

आपके साथ जब भी कभी ऐसा हो के बिजली विभाग आपके घर, दुकान, कारखाना, ऑफिस इत्यादि पर हर महीने समय पर बिजली बिल भरने के बाद भी एक दम से हजारो-लाखो रुपयों का बिजली बिल भेज देता है जबकि आपने उतनी बिजली स्तेमाल ही नहीं की और इसके लिए आप अपने बिजली विभाग के चक्कर लगा-लगा कर थक चुके है फिर भी आपकी कोई मदद नहीं कर रहा हो तो घबराने की बिलकुल जरुरत नहीं क्यूंकि ज्यादतर ऐसी समस्या बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियो की गलती से ही होते है |

एक दम से ज्यादा राशी का बिजली बिल आने का कारण ?

इस तरह की समस्या के लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार मीटर रीडर होता है जो इमानदारी से अपना काम नहीं करता और हर माह रीडिंग प्रॉपर नहीं लेता और कुछ भी यूनिट आपके बिल में अपडेट करता रहता है जिस वजह से बिजली बिल आपको कभी कम आता है और कभी एक दम से ज्यादा आ जाता है | ऐसा इस लिए होता है क्यूंकि ज्यादतर विद्युत् उपभोगता हर माह जितना बिजली बिल आता है उतना बिल भर देते है और वो इस बात का हिसाब नहीं रखते की उन्होंने इस माह कितनी यूनिट जलाई और उतनी यूनिट बिल में मीटर रीडर ने सही जोड़ी या नहीं |

एक दम से ज्यादा राशी के बिजली बिल आने से कैसे बचे ?

हर एक विद्युत् उपभोगता को अपने घर पर हर माह की पहली तारीख से आखरी तारीख तक या मीटर रीडर की रीडिंग लेने की जो तारीख होती है उस तारीख से अगले महीने की रीडिंग लेने की तारीख तक यूनिट का हिसाब रखना चाहिए ताकि अगर आपका मीटर रीडर अगर गलत रीडिंग आपके बिल में जोड़ता है तो अपने विद्युत् झोन पर जा कर उसकी शिकायत कर सकें | अगर ये आदत हर एक विद्युत् उपभोगता अपना ले जो जीवन में कभी भी उनके घर एक दम से ज्यादा राशी का बिजली बिल आ ही नहीं आ सकता |

ज्यादा राशी के बिजली बिल आने पर हमें क्या करना चाहिए ?

सबसे पहली बात हर एक विद्युत् उपभोगता को हर माह अपने यूनिट की खपत का हिसाब रखना है की हर माह आपके यहाँ कितने यूनिट बिजली की खपत होती है | अगर मीटर रीडर हर माह प्रॉपर यूनिट आपके बिल में नहीं देता है तो कभी भी एक दम से आपको हजारो लाखो का बिजली बिल आ सकता है, इस लिए ये सबसे जरुरी आदत आपको बनाना पड़ेगी की हर माह आप जितनी भी यूनिट की खपत करते है उसकी जानकारी आपको कही लिख कर रखना होगी और जब भी कभी एक दम से ज्यादा राशी का बिल आता है तो इसके लिए आपको अपने विद्युत् झोन पर लिखित शिकायत करना है या 1912 पर इसकी शिकायत करनी है | अगर 15 दिन में बिजली विभाग के झोन से आपको कोई मदद नहीं की जाती है तो आपको सीधे “विद्युत् उपभोगता शिकायत निवारण फोरम” पर शिकायत करनी है | विद्युत् उपभोगता शिकायत निवारण फोरम पर आपको शिकायत कैसे करना है उसके लिए यहाँ क्लिक करे |

“विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम” में आप बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत कैसे कर सकते है उसके लिए हमारा विडियो देखे (Bijli Bill jyada aane par kya karen) :

विद्युत् उपभोगता शिकायत निवारण फोरम में शिकायत करने के लिए आपको ना ही कोई पैसे खर्चा करना है और ना ही आपको कोई एडवोकेट करना है, इसकी पूरी जानकारी के लिए आप ऊपर दिए हमारे इस विडियो को पूरा ध्यान से देखिये | इस तरह के मामले मीटर रीडर की गड़बड़ी से होते है जिसके लिए विद्युत् उपभोगता शिकायत निवारण फोरम में शिकायत करने पर आप आसानी से केस जित सकते है | बिजली विभाग को विद्युत् उपभोगता शिकायत निवारण फोरम में आप बहुत आसानी से हरा सकते है बस आपको अपनी समस्या को सही तरीके से प्रस्तुत करना आना चाहिए |

विद्युत विभाग के हिसाब से शिकायत करने का तरीका :

1.सम्बंधित झोन पर लिखित शिकायत दे |
2.विद्युत विभाग के टोल फ्री नंबर पर कॉल करे 1912 |
3.कार्यपालन यंत्री (DE) या अधीक्षक यंत्री (SE) को शिकायत करे |
4.विद्युत विभाग के प्रबंधक (Managing Director) को शिकायत करे |
5.राज्य के उर्जा मंत्री को शिकायत करे |
6.केंद्रीय उर्जा मंत्री को शिकायत करे |

उपरोक्त सभी विद्युत विभाग के हिसाब से शिकायत करने का तरीका है जिससे 90% उपभोगताओ की समस्या का समाधान नहीं होते | सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि इस तरह उपभोगता का शोषण न हो | विद्युत विभाग के बड़े अधिकारियो के कामो पर भी नजर रखना चाहिए क्यों की ऐसी घटना आये दिन होती रहती है | सरकार को एक ऐसा डिपार्टमेंट भी बनाना चाहिए जहा कोई भी साधारण इंसान किसी भी बड़े अधिकारी की शिकायत कर सके | इस तरह की घटनाओ को रोकने के लिए विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी के दोशी पाए जाने पर उनकी तनखा से कुछ राशी दण्ड के रूप में काटी जाना चाहिए ताकि उनको भी सबक लगे |

विद्युत विभाग के अधिकारीयो व कर्मचारियों की शिकायत करने के वो तरीके जिसे बहुत कम लोग जानते है :

1.अपने क्षेत्र के सम्बंधित कलेक्टर ऑफिस की जनसुनवाई में भी शिकायत कर सकते है |
2.अपने राज्य के राज्यपाल को भी शिकायत कर सकते है |
3.अगर आपके पास विद्युत विभाग के अधिकारीयो व कर्मचारियों के खिलाफ घूस लेने या भ्रष्टाचार करने के कोई सबूत है तो आप लोकायुक्त में भी इनकी शिकायत कर सकते है |
4.अगर सब जगह शिकायत करने के बाद भी अगर आपकी कोई मदद नही हो तो देश के सबसे उच्च पद “देश के राष्ट्रपति” व “देश के प्रधान मंत्री” को भी शिकायत कर सकते है |

FAQ :

Q1. बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र ?
Answer : बिजली बिल ज्यादा आने पर शिकायत लिखना बहुत ही आसन है जिसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको यहाँ क्लिक कर के मिल जाएगी |

Q2. बिजली बिल की शिकायत कहां करें ?
Answer : बिजली बिल ज्यादा आने पर सबसे पहले आपको टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज करना है अगर 5-7 दिन में आपके बिजली बिल को सही नहीं किया जाता है तो आपको “विद्युत् उपभोगता शिकायत निवारण फोरम” में शिकायत करना चाहिए | विद्युत् उपभोगता शिकायत निवारण फोरम में शिकायत कैसे करते है उसके लिए यहाँ क्लिक करे |

Q3. बिजली बिल शिकायत नंबर ?
Answer : भारत में बिजली विभाग से संबंधित शिकायत करने के लिए आपको टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज करना चाहिए जिस पर कॉल करने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता | बिजली विभाग टोल फ्री नंबर 1912 के बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Conclusion :

बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करे (Bijli Bill jyada aane par kya karen) और कैसे करे इसके लिए आपको बिलकुल भी घबराने की जरुरत नहीं है | जब भी कभी ऐसा हो के बिजली विभाग आपके घर, दुकान, कारखाना, ऑफिस इत्यादि पर हर महीने समय पर बिजली बिल भरने के बाद भी एक दम से हजारो-लाखो रुपयों का बिजली बिल भेज देता है जबकि आपने उतनी बिजली स्तेमाल ही नहीं की और इसके लिए आप अपने बिजली विभाग के चक्कर लगा-लगा कर थक चुके है फिर भी आपकी कोई मदद नहीं कर रहा हो तो घबराने की बिलकुल जरुरत नहीं क्यूंकि ज्यादतर ऐसी समस्या बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियो की गलती से ही होते है जिसके लिए आपको “विद्युत् उपभोगता शिकायत निवारण फोरम” पर शिकायत करना चाहिए |

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |