किसान की हालत बिगड़ी, बिजली विभाग जुर्माना जमा करने को बना रहा दवाब

संवाद न्यूज एजेंसी, बड़ौत। गावड़ी गांव में एक कनेक्शन पर बाप-बेटे के खिलाफ गलत ढंग से बिजली चोरी में अलग-अलग मुकदमा दर्ज कराने के बाद किसान की हालत बिगड़ने लगी है। परिजन उसका उपचार कराने में जुट गए है। आरोप है कि विभागीय अधिकारी मामले का निस्तारण कराने की बजाएं उपभोक्ता पर जुर्माना वसूलने का दवाब बना रहे है। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

आपको बता दे कि गावड़ी गांव में अवैध उगाही के चक्कर में बिजली कर्मचारियों ने बिना जांच पड़ताल किएं गांव के बिजेन्द्र पुत्र वेदपाल व उसके बेटे गौरव पुत्र बिजेन्द्र के खिलाफ एक कनेक्शन नंबर होने के बावजूद अलग- अलग बिजली चोरी में दो मुकदमा दर्ज करा दिया था और गौरव को 45453 रुपये व बिजेन्द्र को 38416 का जुर्माना वसूलने के संबंध में नोटिस भेज दिया था।

बापबेटे के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराने का प्रकरण ग्रामीणों ने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

इसको लेकर जहां ग्रामीणों में ऊर्जा निगम की कार्यशैली को लेकर आक्रोश पनपता जा रहा है, वहीं विभागीय अधिकारी दोषी कर्मचारियों को बचाने में जुटे है और उपभोक्ता पर लगातार जुर्माना जमा करने का दवाब बना रहे है। इसी दवाब के चलते सोमवार को उपभोक्ता बिजेन्द्र की हालत अचानक बिगड़ गई।

परिजन उन्हें लेकर निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर पर भेज दिया गया। परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि यह पूरी तरह से मनमानी है ।

एक कनेक्शन पर दो लोगों के खिलाफ कैसे बिजली चोरी में दो मुकदमा दर्ज हो सकता है। उन्होंने इस प्रकरण में डीएम से हस्तक्षेप कर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मांग पूरी न होने पर डीएम कार्यालय पर धरने की चेतावनी दी है।

मामला जानकारी में आया था। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी मिलने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी – केपी खान एसई, बागपत।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA ImageChange Image