236 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा

मेरठ, प्रमुख संवाददाता । एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन के निर्देश पर पश्चिमांचल के सभी 14 जिलों में शहर से लेकर देहात तक बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली- विजीलेंस टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान टीमों ने 789 लोगों के यहां जांच की तो 236 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कार्रवाई के बाद 433 लोगों ने नए बिजली के कनेक्शन लिए और 4034.75 किलोवाट लोड बढ़वाया। इसके अलावा टीमों ने 368.25 लाख की बकाया वसूली भी की।

एमडी ईशा दुहन ने कहा कि अभियान में बकायेदारों से बिल जमा करने हेतु अनुरोध किया जा रहा है। मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंताओं को फील्ड में रहकर बिजली चोरी एवं. बिजली कनेक्शनों पर बकाया राशि के खिलाफ कार्रवाई को कहा।

उपभोक्ताओं से अपील है कि अपने बिजली बिली का नियमित भुगतान करें। मीटर शंट, कटिया, तार, चोरी आदि की शिकायत uppcl. org के बिजली मित्र पोर्टल या बिजली हेल्पलाइन नंबर 1912 पर दर्ज कराएं। ईशा दुहन, एमडी पीवीवीएनएल PVVNL |

लोगों से अपील

उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि आपके परिसर पर आने वाले अनाधिकृत व्यक्ति का नाम, मोबाइल नंबर पहचान, वाहन नंबर आदि यथा नोट कर क्षेत्रीय अधिकारी को तुरंत बताएं। कटिया ना तो डालें और ना डालने दें।

उपभोक्ता करें स्वैच्छिक घोषणाः एमडी ने कहा कि अनाधिकृत रूप से प्रयोग किए गए दोषपूर्ण मीटरों की स्वैच्छिक घोषणा का लाभ लेने वाले उपभोक्ता के। खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा पंजीकृत नहीं कराया जाएगा।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image