बिजली विभाग के कर्मचारियों को खर्चापानी नहीं दिया तो आपके खिलाफ बना सकते है फर्जी बिजली चोरी का प्रकरण

बिजली विभाग के कर्मचारियों को खर्चापानी नहीं दिया तो आपके खिलाफ बना सकते है फर्जी बिजली चोरी का प्रकरण

आये दिन हम न्यूज़ चैनल और अखबारों में बिजली चोरी के बारे में सुनते है पर क्या आपने कभी सोचा के इनमे से कुछ प्रकरण झूठे भी हो सकते है | हमारे YouTube चैनल पर आये दिन बहुत से लोगो के कमेंट्स आते थे जिसमे वो बताते थे की हमारे उपर बिजली वालो ने झूठा मुकदमा किया और सम्बंधित थाने पर बिजली वालो ने FIR भी कर दी | और कुछ लोगो ने यहाँ तक भी बताया के हमारे घर के पास में खुले आम बिजली चोरी होती है और बिजली वाले उन्हें कुछ नहीं कहते क्योंकि वह उन्हें खर्चापानी देते है और हमने उन्हें रूपये देने से मना किया और शिकायत करने की धमकी दी तो उन्होंने हमारे उपर ही बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज कर हमें ही उल्टा फसा दिया | कुछ घरो में ऐसे मीटर भी लगाये गए है जिनमे यूनिट खपत से कम आती है क्यों की उनमे बिजली विभाग द्वारा ही छेड़छाड़ कर मीटर को सील पैक किया है और इसके लिए वो लोगो से अलग से पैसे लेते है |

बिजली चोरी एक बहुत ही बड़ा अपराध है और इसके लिए सख्त से सख्त सजा होना चाहिए पर अगर बिजली चोरी  करवाने का काम खुद बिजली विभाग के कर्मचारी करने लगे और किसी उपभोगता को रिश्वत ना देने पर झूठे प्रकरण में फ़साने लगे  तो इसके लिए भी सरकार को सोचना चाहिए | ज्यादातर आम इंसान को पता नहीं होता है की ऐसे झूठे प्रकरण से कैसे निजाद पा सकते है और बहुत से लोग इस वजह से मानसिक तनाव और यहाँ तक की आत्महत्या भी कर लेते है |

नोट : बिजली चोरी एक बहुत ही बड़ा अपराध है और इसके लिए सख्त से सख्त सजा होना चाहिए | इस विडियो को बनाने का उद्देश्य उन विद्युत् उपभोगताओ को जागरूक करना व बचाना है जिन्हें खुद बिजली वाले के कर्मचारी झूठे प्रकरण में फसाते है |

अधिक जानकारी के लिए हमारा विडियो देखे :

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image