बिजली की दरों में आठ फीसदी की कमी करे बिजली विभाग- उपभोक्ता फोरम

लखनऊ। अगले कुछ दिनों में वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) स्वीकार कर बिजली दर की सुनवाई के नियामक आयोग की घोषणा से पहले उपभोक्ता परिषद ने विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात कर उपभोक्ताओं के सरप्लस 33122 करोड के एवज में अगले पांच वर्षों तक आठ प्रतिशत बिजली दरों कमी के लिए प्रस्ताव दाखिल किया है। उपभोक्ता परिषद ने आंकड़ों के हवाले से कहा कि जब उपभोक्ताओं को फिक्स यानी सुचार बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है तो घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं से फिक्स चार्ज की वसूली समाप्त होनी चाहिये। परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि बिजली कंपनियों की तरफसे 30 नवंबर 2023 को वर्ष 2024-25 के लिए रुपया 101784 करोड की दाखिल वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) को जहां विद्युत नियामक आयोग एक-दो दिन में स्वीकार करने जा रहा है। उसके बाद बिजली दर की सार्वजनिक सुनवाई शुरू होगी। दो दिन पहले विद्युत नियामक आयोग और पावर कारपोरेशन के बीच में टेक्निकल वैलिडेशन

सेशन की बैठक हो चुकी है। उन्होने कहा कि बतौर बिजली मामलों की राज्य सलाहकार समिति के सदस्य वह आज विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन अरविंद कुमार से मिले और एक जनहित प्रस्ताव सौंप कर कहा कि इस वर्ष प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली दरों में कमी होना चाहिए क्योंकि लंबे समय से प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर जो लगभग 33122 करोड रूपया सरप्लस निकल रहा है उसका हिसाब नहीं हुआ है। अब समय आ गया है विद्युत नियामक आयोग या तो एक साथ लगभग 40 प्रतिशत बिजली दरों में कमी करें या फिर अगले पांच वर्षों तक लगातार आठ प्रतिशत प्रत्येक वर्ष बिजली दरों में कमी करके प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं का हिसाब बराबर करे। श्री वर्मा ने कहा कि प्रदेश का विद्युत उपभोक्ता इसको लेकर लंबे समय से आयोग आयोग से संवैधानिक निर्णय की अपेक्षा कर रहा है। विद्युत उपभोक्ताओं की या सर प्लस धनराशि विद्युत नियामक आयोग द्वारा निकाली गई है इसलिए उसका हिसाब तत्काल कराया जाना जरूरी है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image