चेयरमैन तक पहुंचा सविंदा कर्मियों का मामला

मेरठ। हादसा होने के बाद भी संविदा कर्मचारियों को मुआवजा न मिल पाने का मामला उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के नए चेयरमैन आशीष गोयल तक पहुंच गया है। पल्लवपुरम निवासी सौरभ शर्मा ने सोमवार को लखनऊ शक्ति भवन पहुंचकर चेयरमैन से इस मामले में शिकायत की। उन्होंने बताया कि संविदा कर्मचारी अमित कुमार और अनिल कुमार दो वर्ष पूर्व ड्यूटी के दौरान हादसे का शिकार हो गए थे। एक कर्मी अपना हाथ गंवा चुका है और एक की रीढ़ की हड्ड़ी में चोट होने के कारण वह बिस्तर पर है।

कागजी कार्रवाई पूरी किए जाने के दो साल बाद भी कर्मचारियों को विभाग की ओर से मुआवजा नहीं मिल सका है। जबकि विद्युत सुरक्षा परिषद की ओर से भी इस मामले में संस्तुति दे दी गई थी। मुआवजा न मिलने के कारण कर्मचारियों के परिवार परेशान हैं। सौरभ ने इसी प्रकार के कई अन्य मामलों को लेकर भी चेयरमैन से शिकायत की है। उन्होंने पत्र देकर संविदा कर्मचारियों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की है। संवाद

chairman tak pohocha samvida mamla

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image