विद्युत संविदाकर्मी करेंगे कार्य बहिष्कार अफसरों ने दबाव दिया तो

फलावदाः बुधवार को ममता फार्म में आयोजित विद्युत संविदा कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की बैठक में कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं रखी। उन्होंने अफसरों पर शोषण का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन पर रीडर के संग रीडिंग लेने का दबाव बनाया जाता है। संविदा कर्मी रीडिंग लेने सड़कों पर नही उतरेंगे। उन्होंने अपनी समस्याएं गिनाते हुए यह भी चेतावनी दी कि यदि विभागीय अधिकारियों ने उन पर दबाव बनाया तो वे पुरी तरह कार्य बहिष्कार करेंगे। इसके लिए विभाग ही जिम्मेदार होगा । पदाधिकारियों ने उन्हे समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया है। कार्यक्रम में संगठन के लिए सब डिवीजन का चुनाव किया गया। जिसमें अध्यक्ष कपिल कुमार, सब डिवीजन मवाना, फलावदा से अध्यक्ष साईम रिजवी, खंड उपाध्यक्ष इकराम रिजवी, मीडिया प्रभारी सतवीर को नियुक्त किया गया। इस मौके पर मो. काशिफ, मुदस्सिर चौहान, राहुल भाटी, प्रमोद कुमार, नजर अली, इरशाद, इकराम, कृष्ण, नदीम, अनुज शर्मा |

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image