आपके घर का बिजली बिल 0 यूनिट आए खुश न हो क्योंकि आने वाले महीने का बिल ज्यादा ही आएगा

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से विद्युत विभाग की एक ऐसी समस्या के बारे में बात करने वाले है जिस पर बहुत कम लोगो का ध्यान जाता है और बाद में बिजली बिल से सम्बंधित बहुत बड़ी परेशानी में पड जाते है | विद्युत विभाग द्वारा जारी किये बिजली बिलो में 10 में से 8 उपभोगता को कभी ना कभी एक बार तो 0 यूनिट का बिल या अनुमानित यूनिट का बिल जरुर आया ही होगा और जब भी ऐसा बिल आये तो समझ लीजिए की ये खरते की घंटी है, क्योंकि बहुत जल्द विद्युत विभाग आपको झटका देने वाला बिल देने वाला है | जिस भी माह विद्युत विभाग द्वारा इस तरह का बिल भेजा जाता है उसके 1-2 माह बाद आपको निश्चित रूप से बड़ी राशी का बिल आएगा क्योकि 0 यूनिट का बिल या अनुमानित यूनिट के बिल में आपको विद्युत् मंडल द्वारा बेसिक चार्ज लगे होते है जो की आपसे बिना मतलब के वसूले जा रहे है और अगले महीने ये सारी यूनिट्स का टोटल बिल आएगा तो वो दो गुना या तिन गुना शुल्क के साथ लगाया जाता है | विद्युत विभाग के टेरिफ प्लान के हिसाब से जेसे-जेसे यूनिट बढती है वेसे-वेसे शुल्क भी बढ़ता जाता है |

उदहारण के लिए मान लीजिये जेसे एक माह में 50 यूनिट खी खपत हुई तो 50 यूनिट तक प्रति 1 यूनिट की का शुल्क Rs.5.25 है और जब यही यूनिट 50 से 100 होगी तो कुछ पैसे बढ़ जायेंगे जेसे प्रति 1 यूनिट का शुल्क अब Rs.5.75 हो सकता है | और जेसे-जेसे आपकी यूनिट की खपत 300 यूनिट या उससे ज्यादा होगी तो लगभग प्रति 1 यूनिट का शुल्क Rs.8 से Rs.10 तक हो सकता है | एक महीने में जितनी ज्यादा यूनिट होती है उस हिसाब से प्रति यूनिट का रेट भी उसी हिसाब से बढता जाता है | इस वजह से अगर किसी माह आपके घर के बिजली बिल में अगर 0 यूनिट का बिल आता है जिसमे बिल की राशी तो बहुत ही कम होगी तो खुश होने की जरुरत बिलकुल भी नहीं | क्योंकि इसी वजह से आगे आने वाले 1-2 माह में आपको निश्चित रूप से बड़ी राशी का बिल आएगा |

मीटर रीडिंग ठीक से ना होने की समस्या को आप किसी भी तरह से हल्के में न ले और एसी समस्या आपके साथ न हो उसके लिए जागरूक रहिये | ऐसे बिल आते ही तुरंत आप अपने बिजली विभाग के जोन प्रभारी को कंप्लेंट कर सकते है के हर महीने मीटर वाचन रीडिंग का शुल्क को की 10 रुपये प्रति माह होता है और सालाना 120 रुपये होता है वो लेने के बाद भी आपके मीटर रीडर अपना काम क्यों नहीं कर रहे है |

अधिक जानकारी क लिए आप ये विडियो देखिये :

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image