केसरगंज और घंटाघर में विजिलेंस के ताबड़तोड़ छापे

जनवाणी संवाददाता, मेरठ | एक ओर जहां बिजली आपूर्ति के लिए पीवीवीएनएल अफसर दिन रात एक किए हैं। वहीं, दूसरी और अफसरों का ध्यान बिजली चोरों से निपटने पर भी है। इसीक्रम में शुक्रवार को केसरगंज व शहर घंटाघर इलाके में ताबड़तोड़ दबिश दी गई। दबिश की गई टीम ने पहले ही इसका होमवर्क कर लिया था। उन्होंने जो सूचना मिली थी उसके आधार पर मकान भी चिन्हित कर लिए थे। जहां कार्रवाई करनी थी।

  • 15 किलोवाट की पकड़ी चोरी, 10 लाख का जुर्माना

इसके बाद विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम घंटापर अधिशासी अभियंता महेश कुमार द्वारा दिन निकलते ही रेड कर कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया। उन्होंने अधिशासी अभियंता ने विभाग की टीम के साथ केसर गंज बाजार व शहर घंटाघर पर रेड करी जहां लगभग 10 मकानों पर 15 किलोवाट की विद्युत चोरी पकड़ी और लगभग 10 लाख रुपए के जुर्माना किया। अधिशासी अभियंता महेश कुमार से जानकारी करने पर पता चला कि काफी समय से केसर गंज घंटाघर में बिजली चोरी की शिकायत आ रहीं थीं। जिस पर शुक्रवार सुबह में छापेमारी करते हुए करी बड़ी की गयी। इस टीम में विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम घंटाघर मेरठ के अधिशासी अभियंता महेश कुमार जेई श्रीपाल सागर डिविजन प्रथम के तमाम बाबु और कर्मचारियों की टीम तथा संबंधित और विजिलेंस टीम भी शामिल रही। वहीं, दूसरी और इस कार्रवाई से पूरे दिन केसरगंज व शहर घंटाघर ही नहीं आसपास के इलाकों में भी हड़कंप मचा रहा। कुछ लोगों तो अपने घरों पर ताले डालकर गायब हो गए। वहीं कुछ ने जहां गड़बड़ियां की हुई थी उन्हें वक्त रहते दुरुस्त करा लिया। इस बीच जानकारी मिली है कि शीघ्र ही इसी तर्ज पर एक ओर बड़ी कार्रवाई बिजली चोरों के खिलाफ इसी इलाके में होने जा रही है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image