OTS के बाद भी बकाया रहा तो कार्यवाही – एके शर्मा, ऊर्जा मंत्री

लखनऊ, विशेष संवाददाता। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को शक्ति भवन में एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की समीक्षा के दौरान कहा कि इस योजना के तहत तीसरे चरण में भी किश्तों में भुगतान की सुविधा है। बकायेदार उपभोक्ता योजना का लाभ लेकर बकाये से मुक्ति पाएं। ओटीएस की अवधि बढ़ाई नहीं जाएगी। इसके बाद बिजली बिल का बकाया रहने पर कार्रवाई की जाएगी।

ऊर्जा मंत्री ने कहा, योजना का तीसरा चरण 31 तक चलेगा

OTS k baad bhi bakaya raha to karywahi

उन्होंने बताया है कि ओटीएस के दो चरणों में 32.63 लाख उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लिया । जिससे 3300 करोड़ रुपये राजस्व मिले हैं। इस योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं को 1120 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। बिजली चोरी के मामलों में भी 69 हजार लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है। ओटीएस का तीसरा चरण 31 दिसंबर तक चलेगा।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image