पश्चिमांचल रेटिंग में सबसे नीचे आया

लखनऊ। ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार की रेटिंग में यूपी की बिजली कंपनियों का ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति का प्रदर्शन निराश करने वाला है। पश्चिमांचल विद्युत .वितरण निगम को ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर सबसे कम बिजली आपूर्ति दिए जाने की रेटिंग मिली है।

उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने प्रतिदिन औसतन 15.17 घंटे ही पश्चिमांचल द्वारा गांवों को बिजली दिए जाने की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने बताया है कि इस रेटिंग में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति में मध्यांचल, दक्षिणांचल, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम तथा एनपीसीएल भी राष्ट्रीय औसत को नहीं छू सके हैं।

paschimanchal rating me sabse niche aaya

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image