एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के JE को रिश्वत लेते पकड़ा | Anti Corruption Team ne JE ko Rishwat lete pakda

Spread the love

सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भ्रष्टाचार एवं सरकारी विभागों में रिश्वत लेने वाले अधिकारियों पर भले ही लगातार नकेल कसने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मवाना सब डिवीजन विद्युत विभाग अंतर्गत आने वाले गांव सठला बिजलीघर पर तैनात जेई तियोजो त्रिपाठी को शुक्रवार को पीड़ित किसान आसाराम की शिकायत पर टीम सठला बिजलीघर पर पहुंची और किसान से रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया और थाने लाकर पूछताछ की। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जेई के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और रिश्वत की एवज में लिए गए रकम को सील कर थाना मवाना में मुकदमा दर्ज कराया है।

रिपोर्ट दर्ज, किसान आसाराम से मांगी गई थी ट्यूबवेल का कनेक्शन के नाम पर 16 हजार रुपये की रिश्वत

bijli_forum_anti_corruption

मवाना क्षेत्र के गांव नासरपुर किसान आसाराम पुत्र महेंद्र सिंह ने फसलों की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल लगाने के लिए विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। किसान आसाराम ने विभागीय अधिकारियों ने पूरा इस्टीमेट तैयार करने के बाद पूरी रकम विभाग में जमा करा दी गई थी। किसान आसाराम का आरोप है कि विभाग में पूरी रकम जमा करने के बाद भी जेई तियोजो त्रिपाठी कनेक्शन जारी एवं सामग्री देने की एवज में 22 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था, लेकिन जेई से 16 हजार रुपये तक मान गया।

चक्कर पर चक्कर काटते हुए तंग होकर शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम में शामिल इंस्पेक्टर अशोक शर्मा, अंजू कटारिया, हेड कांस्टेबल रामनिवास, रविन्द्र कुमार एवं अनुराग भारद्वाज आदि किसान आसाराम के साथ सठला बिजलीघर पर तैनात जेई तियोजो त्रिपाठी के पास पहुंचे। किसान आसाराम ने जेई तियोजो त्रिपाठी को मांगी गई रिश्वत देते हुए टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया और थाने में लाकर पूछताछ की। पूछताछ में अपनी जिम्मेदारी बताते हुए टीम इंस्पेक्टर अशोक शर्मा, अंजू कटारिया आदि ने जेई तियोजो त्रिपाठी को अपनी हिरासत में लेकर थाने में बैठा लिया और मवाना थाना में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

थाना मवाना में मौजूद एंटी करप्शन टीम

bijli_forum_anti_corruption

जनवाणी संवाददाता, मवाना

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |