बिलिंग में कोताही बरतने पर एमडी ने जताई नाराजगी

सही बिजली बिल समय से उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाए : ईशा दुहन

मेरठ, संवाददाता । एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन की अध्यक्षता में बिलिंग कार्यदायी संस्थाओं के शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि बिलिंग, रीडिंग में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बिलिंग एजेंसियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को शत-प्रतिशत, समय से व सही बिल उपलब्ध कराना डिस्कॉम की प्राथमिकता है। बिलिंग कार्यदायी संस्थाओं द्वारा बिलिंग, रीडिंग से संबंधित कार्यों में सार्थक प्रयास न करने पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा नाराजगी जताई गई। प्रबन्ध निदेशक ने उपस्थित अधिशासी अभियन्ता परीक्षण एवं बिलिंग कार्यदायी संस्था को प्रत्येक महीने की 15 तारीख तक शत-प्रतिशत बिलों की रीडिंग पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गलत बिलिंग, मैनुअल बिलिंग निश्चित समय तक उपभोक्ताओं से पहुंच जाएं। ऐसा नहीं हुआ तो कार्यदायी संस्थाओं पर पेनल्टी लगाई जाएगी। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता को बिलिंग कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिये।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image