नोएडा के मुख्य अभियंता पर कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश

मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता। मौखिक शिकायत पर कर्मचारी को दफ्तर में बुलाकर उनके साथ अभद्रता करने के मामले में जांच होने के चार माह बाद भी मुख्य अभियंता के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने को लेकर कर्मचारी संगठनों में रोष है। कर्मचारी संगठनों ने इसे लेकर ट्वीटर एक्स पर मुहिम छेड़ी है । साथ ही उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन से जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की मांग की है।

आरोप है कि रिश्वत मांगने की कर्मचारी के खिलाफ मौखिक शिकायत पर नोएडा के मुख्य अभियन्ता ने अपने अधीनस्थ टीजी -2 कर्मचारी प्रवीण कुमार के चेहरे पर कालिख पोतते हुए जातिसूचक गालियां दी थी। इस मामले की शिकायत एमडी पीवीवीएनएल से लेकर UPPCL चेयरमैन लखनऊ तक की गई थी। सरकार से भी कर्मचारी संगठनों ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी।

  • 4 माह बाद भी जांच पूरी होने पर के कार्रवाई नहीं होने पर रोष
  • मौखिक शिकायत पर कर्मचारी के साथ कर दी थी अभद्रता

एक्स पर चल रही मुहिम में कार्रवाई की मांग की है। साथ ही हैरानी जताई कि पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक स्तर से भी इस मामले में जांच आख्या चली जाने के चार महीने बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। कर्मचारी संगठन इस मुद्दे को लेकर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image