सुरक्षा उपकरण के अभाव में आये दिन हो रहे हादसे

अमर प्रभात ब्यूरो, बदायूं | गुरूवार को उघैती और सहसवान क्षेत्र में घटित विधुत सम्बन्धी हादसे नये नही है बल्कि पहले भी कई बार इस तरह की घटनाए संज्ञान में आती रही है। इस सम्बन्ध में जिम्मेदार सर्किल ऑफिसरों तथा कार्यदायी संस्था को दोषारोपित किया जा रहा है। इस बारे में यूपी संविदा विधुत कर्माचारी संगठन का कहना है जरूरी सुरक्षा उपकरण ना होने से इस तरह के हादसे आये दिन घटित हो रहे है। अवगत कराया हैकि इसी माह 19 जनवरी को विद्युत उपकेंद्र इस्लामनगर पर संविदा कर्मी अल्हामैहर लाभारी फीडर पर लाइन ठीक करते समय ग्राम झुलसकर खंबे पर लटक गया था। जिसे इलाज मुरादाबाद और बरेली ले जाया गया |किन्तु पैसे और उचित इलाज के अभाव में उक्त संविदा कर्मचारी अल्लह मैहर की मौत हो गयी ।

अब सहसवान सर्किल की यह घटना लाइन क्रॉसिंग एवं सुरक्षा उपकरण के अभाव में हुई है।पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह का कहना रहा कि मांग करने के बावजूद विभागीय अधिकारियों इन कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं रहे हैं। यह घटनाएं सुरक्षा उपकरण के अभाव में कर्मचारियों के साथ आए दिन घटनाएं घट रही हैं और कर्मचारी अपंग होते जा रहे हैं। संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने घटना पर असोस जताते हुए जिला अस्पताल पंहुच कर साथी कर्मचारी अनिल का हालचाल जानकार हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । इस दौरान मध्यांचल संगठन मंत्री राकेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार, मुनेंद्र यादव, रनपाल यादव तथा अन्य साथी उपस्थित रहे।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image