विद्युत संविदा कर्मियों ने वेतन वृद्धि की मांग

विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने मुख्य अभियंता राघवेंद्र को 16 सूत्री मांगपत्र दिया• सी संगठन

जागरण संवाददाता, मेरठ | विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने मंगलवार को मुख्य अभियंता राघवेंद्र को 16 सूत्रीय ज्ञापन दिया। प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कासिफ ने आउट सोर्स द्वारा नियुक्त लाइनमैन, एसएसओ, कंप्यूटर आपरेटर को 25 हजार और श्रमिक को 18 हजार रुपये वेतन दिया जाए। ऐसे कर्मचारियों की सेवा काल में दुर्घटना से मौत होने या विकलांगता पर कम से कम 10 लाख रुपये क्षति पूर्ति दी जाए। फरवरी 2015 में आंदोलन के दौरान 155 आउट सोर्स कर्मचारी और 10 श्रमिकों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाए। आउट सोर्स कर्मचारियों के लिए सेवा नियमावली बनाई जाए। आठ घंटे से अधिक कार्य लेने पर अतिरिक्त वेतन दिया जाए। शैक्षिक योग्यता के अनुसार काम लिया जाए जैसे मांगे शामिल रही । मुदस्सिर चौहान, भूपेंद्र सिंह, अमित खारी, मोहसिन आदि मौजूद रहे।

vidyut samvida karmiyon vetan vridhi ki maang

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA ImageChange Image