अवैध लाइन चलवा रहे लाइनमैन और एसडीओ के बीच हुई मारपीट

गोसाईगंज। बिजली विभाग में सरकारी कर्मचारी ही गड़बडी करके विभाग को नुकसान पहुंचाते हैं। अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। इसी तरह का एक मामला पकड़े जाने पर जब एसडीओ ने लाइनमैन से सवाल किया तो दोनों में मारपीट हो गई। पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू दोनों पक्षों का केस कर दी है। केएनआई उपखण्ड में तैनात एसडीओ कुमार विकल्प ने इस मामले में गोसाईंगंज थाने में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि वे बुधवार को रसूलपुर गांव में राजस्व वसूली का कार्य कर रहे थे। इस बीच ग्रामीणों ने बताया कि संविदा लाइनमैन ने रामदासपुर गांव में चार खंभे और केबल डालकर अवैध लाइन शुरू करा दी है। एसडीओ का कहना है कि जब उन्होंने मौके पर जाकर इस बारे में लाइनमैन प्रदीप सिंह से पूछा तो उसने उन्हें गालियां देते हुए मारपीट की।

पुलिस ने एसडीओ की तहरीर पर लाइनमैन के खिलाफ एससीएसटी एक्ट, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने और विद्युत अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। जबकि लाइनमैन की तहरीर पर एसडीओ के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया। केस दर्जकर जांच की जा रही है। (संवाद)

  • लाइनमैन पर मारपीट, विद्युत अधिनियम, सरकारी कार्य में बाधा, दलित उत्पीड़न का केस.
  • एसडीओ के खिलाफ भी मारपीट और धमकी का मुकदमा दर्ज.

awaidh line chalwa rahe lineman or sdo k bich hui maarpit

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image