Thanks

रजिस्ट्रेशन के लिए धन्यवाद!

कुछ ही देर में आपको SMS से जानकारी भेज दी जाएगी की हमारी टीम आपको कब और किस समय Call करेगी |

 

 

 

Note : SMS से आपको पहले ही अवगत कर दिया जायेगा के हमारी टीम आपको कब और किस समय कॉल करेगी तो आपसे अनुरोध रहेगा आप उस समय अपने फ़ोन पर उपस्थित हो | अवगत किये हुए समय पर यदि आप उपस्थित नहीं होते है तो आपको अगले दिन का समय फिर से SMS से भेजा जायेगा लेकिन अगर दुसरे दिन  भी आप अपुपस्थित रहते है तो तीसरी बार कॉल नहीं किया जायेगा और आपकी राशी वापिस नहीं की जाएगी इस बात का धयान रखियेगा |