15 घंटे गुल रही 115 गांवों की बिजली

संवाद न्यूज एजेंसीकोटवाधाम/ निंदूरा ( बाराबंकी) । कोटवाधाम उपकेंद्र में आउटगोइंग लाइन में आई खराबी से करीब 70 गांवों की बिजली 15 घंटे गुल रही। वहीं निंदूरा क्षेत्र में बाबागंज के पास केबल जल गई। पावर कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों को फाल्ट ढूंढ़ने में घंटों लग गए 45 गावों की बिजली आपूर्ति 15 घंटे ठप रही। लोगों को पानी से लेकर नहाने के लिए परेशानी झेलनी पड़ी। दोनों जगहों की करीब दो लाख की आबादी प्रभावित रही।

कोटवाधाम में उपकेंद्र में आई खराबी, निंदूरा की एचटी लाइन में आया फाल्ट, दो लाख आबादी को हुई परेशानी

बिजली उपकेंद्र कोटवाधाम में आउटगोइंग लाइन में अचानक खराबी आ गई। इससे बिजली लाइन में भी फाल्ट आ गया। करीब 20 किलोमीटर लंबी लाइन की कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग की तो वहां पर डिवीजन के मेन सूमो में भी खराबी मिली। इससे अरियामऊ, तासीपुर, अमनियापुर, गोपालपुर, बिबियापुर मरीचा, पत्तीपुर, हरहारी, सरायरज्जन, सहजनी, रानीपुरवा, मुडियाडीह समेत 70 गांवों की बिजली गुल हो गई। करीब 15 घंटे बाद बिजली आपूर्ति शुरू हो सकी। इससे करीब डेढ़ लाख आबादी परेशानी रही।

एसडीओ राजेश कुमार का कहना है कि डिवीजन पर गड़बड़ी के कारण सप्लाई बाधित हुई थी जिसको दुरुस्त कराकर सप्लाई चालू कर दी गई है। वहीं निंदूरा क्षेत्र में बाबागंज के पास केवल जलने से महतवानी, रामपुर, पचासा, बंदेला, देवीनपुरव, बिठोकर, पिपरिहा, हाजीपुर, चिरागिडीह, खरतला, मोहनापुर धौरहरा समेत करीब 45 गावों की बिजली गुल रही। इससे करीब 50 हजार आबादी को परेशानी झेलनी पड़ी। पावर कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों को फाल्ट ढूंढ़ने में में दस घंटे लग गए। जिला पंचायत सदस्य पूनम कनौजिया ने बताया कि पावर कॉपोर्रेशन के कर्मचारी फोन नहीं उठाते। कई बार फोन करने के बाद भी किसी अधिकारी व कर्मचारी फोन ने फोन नहीं उठाया। जेई विकास शुक्ला का कहना है कि केवल जल गई थी, उसे बदलने में समय लग गया । केबल दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति शुरू करा दी गई है।

नौ घंटे बाधित रही 40 गांवों की बिजली

हैदरगढ़ ग्रामीण के बहुता फीडर की बिजली हैदरगढ़ (बाराबंकी)। बिजली उपकेंद्र पूरे दिन बाधित रही। करीब 40 गांव की 60 हजार से अधिक की आबादी को उमस भरी गर्मी में परेशान होना पड़ा। मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे बहुता फीडर की बिजली बाधित हो गई। गांव बहुता, लाही, पोखरा, सहावर, रामनगर सहित करीब 40 गांव में सुबह साढ़े दस बजे शाम साढ़े सात बजे तक नौ घंटे बिजली गुल रही। पोखरा सहित अन्य पंचायतों में पानी सप्लाई बाधित रही तथा गर्मी व उमस से लोग परेशान हुए। जेई आरबी वर्मा ने बताया जर्जर तारों को बदलने के कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बंद थी। शाम को बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। (संवाद)

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA ImageChange Image