1912 कॉल सेंटर के कर्मचारी गए हड़ताल पर

मेरठ। मंगलपांडे नगर में स्थित बिजली विभाग के डॉयल 1912 कॉल सेंटर पर काम करने वाले 270 कर्मचारियों को दो महीने से तनख्वाह नहीं दी जा रही। उन्होंने हड़ताल कर दी है। बिजली विभाग दावा करता है कि 1912 पर की गई शिकायत का तुरंत निवारण किया जाता है। कर्मचारी मंगल पांडे नगर स्थित कॉल सेंटर पर धरना दे रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में काम करते हैं। जब तक उनका दो महीने का वेतन नहीं मिलेगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। अक्षय, स्नेहदीप, आशु चौधरी, आंचल कश्यप, आकाश, वसीम, संदीप, अमित, विनोद, श्रेष्ठा आदि शामिल रहे। ब्यूरो

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA ImageChange Image