पांच हजार मांगने पर लाइनमैन की सेवा समाप्त

हापुड़, संवाददाता। हापुड़ डिवीजन के पटना मुरादपुर बिजली घर में संविदा पर तैनात लाइनमैन ने उपभोक्ता से बिजली चोरी के नाम पर पांच हजार की रिश्वत मांगी थी। इसकी ऑडियो वायरल होने पर हिंदुस्तान अखबार ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था। इस खबर पर एसडीओ तृतीय ने मामले की जांच कराई। जिसमें ऑडियो सहीं पाई गई और एसडीओ तृतीय ने लाइनमैन की सेवा समाप्त कर दी। मोहल्ला गुली चौराहा निवासी वसीम के घर के बाहर नगर पालिका की एक स्ट्रीट लाइट लगी थी। लेकिन विद्युत विभाग हापुड़ डिवीजन के पटना मुरादपुर बिजली घर की टीम ने वसीम के घर छापा मारा। जिसमें लाइट के पास कट दिखाकर बिजली चोरी बताई थी।

इसके बाद बिजली घर पर तैनात लाइनमैन ने उपभोक्ता को फोन किया और बिजली चोरी होने की जानकारी दी। उपभोक्ता ने लाइनमैन से वीडियो मांगी, लेकिन उसने वीडियो देने से इंकार कर दिया। लाइनमैन ने मामले को रफा-दफा करने के लिए उपभोक्ता से पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग ली। उपभोक्ता ने लाइनमैन से फोन की बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। खबर पर संज्ञान लेकर विभागीय अधिकारियों ने मामले की जांच कराई। जांच में लाइनमैन दोषी पाया गया. जिसपर उप खंड अधिकारी तृतीय ने लाइनमैन की सेवा समाप्त कर दी।

  • लाइनमैन की ऑडियो हुई थी वायरल |
  • ऑडियो की पुष्टि होने पर सेवा समाप्त की |

संविदा कर्मचारी की GS रिश्वत मांगने की एक ऑडियो वायरल हुई थी। ऑडियो सही पाई गई है, जिसपर संविदा कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी गई है। विजय कीर्ति, एसडीओ तृतीय |

हाल ही में छह अधिकारी और कर्मचारी हुए है संस्पेंड

हापुड डिवीजन में लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही की जा रही है, इसका कारण है कि विभाग उपभोक्ताओं को सुविधा देने के बजाए उनकी मेहनत की कमाई को चट कर रहा है, जबकि सरकार के राजस्व को भी चूना लगा रहा है। कई मामलों में दोष आए जाने पर कार्यवाहक आणि अभियंता, एसडीओ तृतीय ये जेई व बाबू को संस्पेंड किया गया था।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image