नाइन न्यूज नेटवर्क ब्यूरो, हापुड़ / मेरठ। जहां सरकार द्वारा योजनाएं चलाकर जनता को जागरूक किया जा रहा है और जनता को राहत देने का लगातार प्रयास किया जा रहा है वहीं कुछ अधिकारियों की लापरवाही के कारण जनता परेशान भी होती रहती है। बिजली विभाग में भी अलग अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं वहीं एक सेना के जवान का परिवार विद्युत कनेक्शन नहीं मिलने के कारण अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर है। फौजी ने अपनी पत्नी के नाम से घर के लिए छह महीने पहले विद्युत कनेक्शन ऑन लाइन आवेदन भी किया था, लेकिन विद्युत विभाग ने फौजी को कनेक्शन नहीं दिया, वह कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट कर थक गया है।
मामला संज्ञान में आने पर एक समाज सेवी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर विद्युत विभाग के एमडी ने जांच के आदेश दिये है। आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद मेरठ के कंकरखेड़ा में हरी नगर गली नंबर-2 में अनोज कुमार अपने पत्नी बच्चों व माता पिता के साथ रहता है। वह वर्तमान में आर्मी में अरुणाचल प्रदेश में तैनात है। अनोज कुमार ने बताया कि उसने अपने मकान में दो किलोवाट का विद्युत कनेक्शन लगवाने के लिए पत्नी इंदु रानी के नाम से 13 जून 2024 को ऑन लाइन आवेदन किया था । जो विद्युत विभाग के अधिकारियों ने किन्हीं कारणों से निरस्त कर दिया। जिसकी जानकारी मिलने पर उसने दुबारा 26 अक्टूबर 2024 को ऑन लाइन विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया। वह पिछले छह महीने से विद्युत कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहा है। अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं मिला और वह छुट्टी खत्म होने पर वह अपनी डयूटी करने अरुणाचल प्रदेश चला गया।
फौजी अनोज कुमार व उसके भाई मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि वह विद्युत कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग के सम्बंधित एसडीओ और जेई से कई बार मिला । लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हो सका है । विद्युत विभाग द्वारा फौजी अनोज कुमार के मकान के लिए विद्युत कनेक्शन नहीं देने पर फौजी का परिवार पिछले छह महीने से अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर है। योगी सरकार में आम जनता के साथ-साथ फौजी भी विद्युत विभाग के अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर है।
- 6 महीने पहले किया था विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन |
- सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद एमडी ने दिये जांच के आदेश |
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP