इस विडियो के माध्यम से हम आपको बताएंगे के किस तरह आप “विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम” में विद्युत मंडल के खिलाफ शिकायत कर सकते है| जेसा की हम पहले 2 विडियो में बता चुके है की “MP CM Helpline 181” पर विद्युत मंडल की शिकायत करने से किस तरह विद्युत् मंडल के कर्मचारी आप से बदले की कार्यवाही करेंगे और “MPEB 1912 Call Center” पर विद्युत मंडल की कुछ साधारण शिकायतों का समाधान तो हो जाता है पर ज्यादा राशी वाले और गड़बड़ी वाले बिल का ठीक तरह से समाधान नहीं हो पाता पर इन दोनों से काम न होने की इस्थिति में आपको तुरंत “विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम” में जाना चाहिए जहा निःशुल्क आपकी बड़ी से बड़ी समस्या का सही तरीके से निवारण किया जाता है |
“विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम” में आप बोहोत ही आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है उसकी अधिक जानकारी के लिए हमारा विडियो देखे :
विद्युत विभाग के हिसाब से शिकायत करने का तरीका (जिससे 90% उपभोगता के काम नहीं होते) :
1.सम्बंधित झोन पर लिखित शिकायत दे |
2.विद्युत विभाग के टोल फ्री नंबर पर कॉल करे 1912 |
3.कार्यपालन यंत्री (DE) या अधीक्षक यंत्री (SE) को शिकायत करे |
4.विद्युत विभाग के प्रबंधक (Managing Director) को शिकायत करे |
5.राज्य के उर्जा मंत्री को शिकायत करे |
6.केंद्रीय उर्जा मंत्री को शिकायत करे |
उपरोक्त सभी विद्युत विभाग के हिसाब से शिकायत करने का तरीका है जिससे 90% उपभोगताओ की समस्या का समाधान नहीं होते | सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि इस तरह उपभोगता का शोषण न हो | विद्युत विभाग के बड़े अधिकारियो के कामो पर भी नजर रखना चाहिए क्यों की ऐसी घटना आये दिन होती रहती है | सरकार को एक ऐसा डिपार्टमेंट भी बनाना चाहिए जहा कोई भी साधारण इंसान किसी भी बड़े अधिकारी की शिकायत कर सके | इस तरह की घटनाओ को रोकने के लिए विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी के दोशी पाए जाने पर उनकी तनखा से कुछ राशी दण्ड के रूप में काटी जाना चाहिए ताकि उनको भी सबक लगे |
विद्युत विभाग के अधिकारीयो व कर्मचारियों की शिकायत करने के वो तरीके जिसे बहुत कम लोग जानते है :
1.अपने क्षेत्र के सम्बंधित कलेक्टर ऑफिस की जनसुनवाई में भी शिकायत कर सकते है |
2.अपने राज्य के राज्यपाल को भी शिकायत कर सकते है |
3.अगर आपके पास विद्युत विभाग के अधिकारीयो व कर्मचारियों के खिलाफ घूस लेने या भ्रष्टाचार करने के कोई सबूत है तो आप लोकायुक्त में भी इनकी शिकायत कर सकते है |
4.अगर सब जगह शिकायत करने के बाद भी अगर आपकी कोई मदद नही हो तो देश के सबसे उच्च पद “देश के राष्ट्रपति” व “देश के प्रधान मंत्री” को भी शिकायत कर सकते है |
Smart Meter की उपभोगता फोरम में शिकायत कैसे करें ? :
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |