खंडवा विद्युत विभाग ने Rs.1,90,000 का फर्जी पंचनामा बनाया | AE Akram Ali | Lineman Rakesh Patel | Call Recording
आज के समय में बिजली के बिना जीना असंभव है और इसी बात का फायदा पूरा विद्युत विभाग केसे उठता है आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएँगे | मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के कहारवाडी झोन-2 के अंतर्गत आने वाले एक उपभोगता के घर पर 9.9.2017 को लाइनमैन राकेश पटेल द्वारा मीटर चेंज किया गया | मीटर चेंज करने के लिए लाइनमैन राकेश पटेल द्वारा मीटर के सील्ड बॉक्स को खोला गया व मीटर को चेंज किया गया | मीटर चेंज करने के 5-6 माह बाद दिनाकं 7.3.2018 को लाइनमैन राकेश पटेल व झोन के AE अकरम अली ने उपभोगता के घर मीटर में छेड़-छाड़ व बिजली चोरी के लिए Rs.1,90,000 का पंचनामा बनाया गया | जबकि पंचनामा बनाने के 5-6 माह पूर्व ही लाइनमैन राकेश पटेल द्वारा मीटर चेंज किया गया था और ये साब पता होने के बाद भी उसी लाइनमैन राकेश पटेल द्वारा उपभोगता के घर पर 9.9.2017 को फर्जी पंचनामा बनाया गया |
मीटर के सील्ड बॉक्स को विद्युत विभाग के कर्मचारी ही खोल सकते है या मीटर के साथ सील्ड बॉक्स को भी चेंज किया जाता है और अगर मीटर के साथ सील्ड बॉक्स को चेंज नहीं किया गया हो और पुराने बॉक्स में ही मीटर लगा दिया जाए तो विद्युत विभाग के कर्मचारियों से रसीद लेना बहुत जरुरी होता है | अगर उपभोगता के पास मीटर चेंज होने की कोई रसीद या अन्य कोई साक्ष्य नहीं है और जब उपभोगता के साथ विद्युत विभाग के कर्मचारी इस तरह की हरकत करते है तो उपभोगता अपने बचाव में कुछ नहीं कर पाते |
फर्जी पंचनामा बनाने के बाद इस कनेक्शन को काट दिया गया और इस घरेलु कनेक्शन को 1kw से 16kw कर दिया गया व अगले महीने से कटे हुए कनेक्शन का बिल 16kw के हिसाब से आने लगा जबकि कनेक्शन कटा हुआ है | अप्रैल 2019 तक इस घर का बकाया बीजली बिल 80,000 से ज्यादा आरहा है और जबकि कनेक्शन कटा हुआ है | फर्जी पंचनामा बनाने के बाद जब उपभोगता ने उच्च-स्तरीय जाँच के लिए बड़े-बड़े अधिकारियों व मंत्रियों को शिकायत करना शुरू की तो खंडवा के कहारवाडी जोन-2 के AE अकरम अली ने लाइनमैन राकेश पटेल के साथ उपभोगता की अनुपस्थिति में उनके घर से मीटर ही गायब कर दिया वो भी बिना मीटर निकालने की रिसीविंग दिए इससे साफ पता चलता है की इस पुरे मामले में खंडवा विद्युत विभाग के कर्मचारी अपनी गलती पकडे जाने के डर से इस तरह की कार्यवाही कर रहे है | इस पुरे प्रकरण में खंडवा के कहारवाडी जोन-2 के AE अकरम अली व लाइनमैन राकेश पटेल ने केसे इस उपभोगता का फर्जी पंचनामा बनाया उसके कबुलनामे की कॉल रिकॉर्डिंग भी हम इस पोस्ट में शेयर कर रहे है |
इस पुरे मामले के लिए उपभोगता ने अब तक पुरे साल में झोन के AE से ले कर DE,SE,CM Helpline, खंडवा कलेक्टर,मध्यप्रदेश उर्जा मंत्री व सचिव और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को भी इसकी शिकायत की पर उपभोगता को किसी तरह की कोई मदद नहीं किआ गई |
खंडवा के कहारवाडी जोन-2 के AE अकरम अली व लाइनमैन राकेश पटेल के और भी बहुत सारे ऐसे ही केस है जिनकी पूरी जानकारी की लिंक आपको इस पोस्ट के अंत में मिलेगी |
पहले से खुले मीटर का AE अकरम अली, खंडवा M.P ने बनाया फर्जी पंचनामा | Call Recording | कॉल रिकॉर्डिंग
AE ने मीटर चुराया फर्जी पंचनामा की जाँच से बचने के लिए | AE अकरम अली | Khandawa M.P | Call Recording :
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करे
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |