जागरण संवाददाता, मेरठ | पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को अभी भी रिश्वत खोरी से मुक्ति नहीं मिली है। घंटाघर विद्युत नगरीय परीक्षण शाला में कार्यरत अवर अभियंता अशोक कुमार का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति खराब मीटर बदलने को लेकर बात कर रहा है। इसके पहले नील की गली में अंशुल महेश्वरी के नाम से लगा मीटर जल गया था। इस मामले में अधिशासी अभियंता महेश कुमार से शिकायत की गई थी। जिसमें मीटर की कास्ट को समायोजित करने के लिए रिश्वत की बात कही गई थी। अधिशासी अभियंता महेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है परीक्षण खंड के अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |