सोलानीपुरम, ब्रह्मपुर, कलियर और धनौरी बिजलीघर में की गई व्यवस्था
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की । लगातार बढ़ रही गर्मी में बिजली से चलने वाले उपकरण और इंसानों के साथ ही अब बिजली सप्लाई करने वाले उपकरण भी गर्म होने लगे हैं। पावर ट्रांसफार्मरों का लगातार बढ़ता तापमान कम करने के लिए ऊर्जा निगम को अब इनके पास वाटर कूलर लगाने पड़ रहे हैं।
शहर का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है। पंखे, कूलर और एसी एक साथ चल रहे हैं तब जाकर गर्मी से राहत मिल रही है। इसका नतीजा ये है कि बिजलीघरों में रखे ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने लगे हैं। ट्रांसफार्मरों के ओवरलोड होने से इनके तार का तापमान बढ़ जाता है जिससे इनके फुंकने की आशंका बढ़ जाती है।
ट्रांसफार्मरों पर बढ़ रहा लोड फुंकने का है खतरा
यदि कोई ट्रांसफार्मर फुंकता है तो उपभोक्ताओं के सामने बिजली कटौती का बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। इसको देखते हुए ऊर्जा निगम ने बिजलीघर नंबर छह, सोलानीपुरम बिजलीघर, ब्रह्मपुर बिजलीघर, कलियर बिजलीघर और धनौरी बिजलीघर पर लगे पावर ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए वाटर कूलर लगाए हैं। एक-एक ट्रांसफार्मर पर दो वाटर कूलर लगाए गए हैं।
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अनिल मिश्रा ने बताया कि इस समय ट्रांसफार्मरों का पारा कम करना बेहद जरूरी है। वह अपने स्तर पर जितना हो सकता है प्रयास कर रहे हैं।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |