नई केबल फुंकने से जल रहे ट्रांसफार्मर – कंपनी को नोटिस

मेरठ, प्रमुख संवाददाता। केंद्र सरकार की आरडीएसएस स्कीम के तहत शहर में बिजली सुदृढ़ीकरण कार्यों की सुस्त रफ्तार गर्मी में बिजली संकट का सबब बनी है। कंपनी को बिजली अधिकारियों ने जिन इलाकों में खराब स्थिति देखकर प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने को कहा था, वहां दूसरा वित्तीय वर्ष चालू होने के बाद भी कार्य शुरू नहीं करा पाई। दूसरी ओर, जिन इलाकों में नया केबल लगाया गया है, वह आए दिन जल रहा है और टूट रहा। रोजाना घंटों बिजली गुल हो रही है। कार्यदायी संस्था को अधिशासी अभियंता प्रथम और एसडीओ चतुर्थ सिविल लाइन ने नोटिस भेजा है।

केबल गुणवत्ता मानक अनुरूप नहीं। मिलने पर अधिशासी अभियंता सुधांशु श्रीवास्तव ने आरडीएसएस स्कीम के कार्य करने वाली कार्यदायी संस्था सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड को पत्र लिखा था। केबल का रेंडम सैंपल सील कराकर जांच के लिए भिजवाने को कहा था। अधिशासी अभियंता प्रथम महेश कुमार ने कार्यदायी संस्था को पत्र लिखा है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image