संवाद न्यूज एजेंसी, मेरठ । अवर अभियंता द्वारा जहरीला पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी करने के मामले में जूनियर इंजीनियर संगठन के सदस्य आज प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल ईशा दुहन से मुलाकात करेंगे। वह अवर अभियंता को बहाल किए जाने की मांग एमडी से करेंगे । दो दिन पूर्व लखवाया बिजलीघर पर तैनात जेई राजेश कुमार को ट्रांसफार्मर लगाए जाने में देरी के मामले में निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद अवर अभियंता ने खुदकुशी का प्रयास किया था। इसे लेकर जूनियर इंजीनियर संगठन के पश्चिमांचल सचिव आरए कुशवाह ने मुख्य अभियंता राघवेंद्र सिंह का घेराव किया था और निलंबित किए गए सभी अभियंताओं को बहाल करने की मांग की थी। इसे लेकर कर्मचारियों ने हंगामा भी किया था।
हंगामे के बाद अधिकारियों की ओर से जूनियर इंजीनियर संगठन के पदाधिकारियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में तहरीर भी दी गई थी। हालांकि अभी तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है । वहीं रविवार को अवर अभियंता राजेश कुमार को अस्पताल से भी छुट्टी दे दी गई है फिलहाल उनकी हालत ठीक है। अब सोमवार को कर्मचारी इस मामले में प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल से मिलेंगे।
तबादला होने के बाद भी एसडीओ ने नहीं किया ज्वॉइन
मेरठ। सामाजिक कार्यकर्ता नरेश शर्मा ने मुख्य अभियंता राघवेंद्र सिंह से एसडीओ द्वारा तबादला होने के बाद भी ज्वॉइन न करने की शिकायत की है। इससे पहले एसडीओ मलियाना विनय कुमार की शिकायत उन्होंने पावर एमडी ईशा दुहन से की थी। शिकायत थी कि एसडीओ ने मानकों के विपरीत कनेक्शन जारी किए थे। इसके बाद मुख्य अभियंता ने उनका तबादला मलियाना से मवाना के लिए कर दिया था। अब एसडीओ के द्वारा मवाना ज्वॉइन न किए जाने की शिकायत भी उन्होंने अब मुख्य अभियंता से की है।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |