बिजली संकट को लेकर व्यापारी MD से मिले

जनवाणी संवाददाता, मेरठ | महानगर में अघोषित बिजली संकट को लेकर व्यापारी नेता शुक्रवार को पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन और चीफ धीरज सिन्हा से मिले। उन्होंने दो टूक कहा कि बिजली सप्लाई की स्थिति बेहद नाजुक है, इसलिए इसको सुधारिये । अन्यथा हालात बेकाबू हो जाएंगे। पब्लिक सड़कों पर उतरने को तैयार है। शाम को जल्दी दुकानें बंद करने की नौबत आ गयी है। एक बार यदि पब्लिक सड़कों पर उतरी तो मुश्किल होगा।

शुक्रवार को संयुक्त व्यापार संघ का एक प्रतिनिधि मंडल बिजली के गहराते संकट को लेकर एमडी ईशा दुहन से मिला और बिजली कटौती लो वोल्टेज एवं बिजली के पुराने तारों को लेकर चर्चा की अध्यक्ष अजय गुप्ता ने लो एवं हाई वोल्टेज के विषय को उठाया। महामंत्री सरदार दलजीत सिंह ने कहा कि पूरा दिन बिजली कटौती होने के बाद शाम 5:00 बजे इनवर्टर खाली हो जाते हैं। जिससे गर्मी में शाम को निकालने वाले ग्राहकों के बाजार में आने से पहले ही व्यापारी को अपनी दुकान बंद कर घर जाना पड़ता है, जो एक गंभीर विषय है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल ठाकुर ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर का लोड बढ़ाया जाए जिससे गर्मी में होने वाले कट से राहत मिल सके अन्य पदाधिकारी ने सामूहिक रूप से कहा की बिजली विभाग पर तैनात कर्मचारियों का व्यवहार उचित नहीं है। रजनीश कौशल ने खैरनगर दवा मार्केट में लो वोल्टेज की वजह से खराब हो रही वैक्सीन व घंटाघर के के एसडीओ व जेई का फोन ना उठने के बारे में कहा जिस पर एमडी ने उपरोक्त सभी विषयों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। अंकुर गोयल खंदक ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण के बजाए बिजलीघरों पर अभद्रता की जा रही है।

  • बिजली संकट को लेकर पीवीवीएनएल एमडी से.
  • मिले व्यापारी आपूर्ति में सुधार होने पर दी सड़कों पर उतरने की चेतावनी

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

 

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image