लखनऊ। मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने में प्रदेश के किसान रुचि नहीं दिखा रहे हैं। प्रदेश के लगभग 15 लाख किसानों में से अभी तक मात्र 50 हजार ने ही इस योजना में पंजीकरण कराया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून है। प्रदेश के 14 लाख 96 हजार निजी नलकूपों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुफ्त विद्युत आपूर्ति की महत्वाकांक्षी योजना लाई गई है |
- प्रदेश के मात्र 50 हजार किसानों ने कराया पंजीकरण |
उपभोक्ता परिषद ने किसानों के लिए निशुल्क बिजली के मामले में पावर कॉरपोरेशन से इसके लिए जारी शर्तों पर पुनर्विचार करने की मांग की है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इसका लाभ लें। उपभोक्ता परिषद ने बताया कि इस संबंध में पावर कॉरपोरेशन की तरफ से सात मार्च को कुछ शर्तों के साथ आदेश जारी किया गया। इसके तहत लाभ के लिए किसानों को 30 जून तक अपना पंजीकरण कराना होगा । ब्यूरो
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS