संवाद न्यूज एजेंसी, बड़गांव (सहारनपुर) । भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम ने विद्युत निगम में तैनात अवर अभियंता सुमित कुमार को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। अवर अभियंता के खिलाफ बड़गांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उसने यह रिश्वत ट्यूबवेल कनेक्शन लगवाने के आरोपी सुमित नाम पर मांगी थी। निपण उर्फ कमल को ट्यबवेल के लिए विद्युत कनेक्शन लेना था। उसके लिए उसने 26 जून को ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके बाद विद्युत उपकेंद्र जड़ौदा पांडा में तैनात अवर अभियंता सुमित कुमार से संपर्क किया । कमल के मुताबिक, उससे अवर अभियंता ने दस हजार रुपये की मांग की। जिसकी शिकायत उसने भ्रष्टाचार निवारण संगठन की सहारनपुर शाखा में की थी।
अवर अभियंता ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए मांगी थी दस हजार की रिश्वत
शाखा प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने शिकायत के बारे में मेरठ कार्यालय को अवगत कराया। उसके बाद अवर अभियंता सुमित कुमार को रंगेहाथ पकड़ने की योजना तैयार की गई। सहारनपुर इकाई के प्रभारी यशपाल ठाकुर के नेतृत्व में टीम अवर अभियंता को पकड़ने के लिए जड़ौदा पांडा बिजलीघर पहुंची। जहां से अवर अभियंता को पीड़ित से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया गया।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |