हापुड़, संवाददाता। शहर के प्रीत बिहार निवासी सचिन कुमार इंडियन आर्मी में है। उन्होंने प्रीत बिहार स्थित बिजली घर में तैनात अवर अभियंता और लाइनमैन पर दो किलोवाट का कनेक्शन होने के बाद भी फर्जी बिजली चोरी का मुकदमे से बचने के लिए 20 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।
सचिन कुमार ने बताया कि वह इंडियन आर्मी में तैनात है, फिलहाल उनकी पोस्टिंग जोधपुर में है। वह नौ माह के बाद छुट्टी पर अपने घर आए है। उनके मकान के बाहर फ्रंट और रैंप पर टाइल्स लगाने का काम चल रहा है। इसकी लाइट मकान के दो किलोवाट घरेलू कनेक्शन से चल रही है। 28 जून को प्रीत बिहार बिजली घर के जेई व लाइनमैन निरीक्षण करने आए। उन्होंने घर के बाहर से वीडियो बनाई और बिजली घर आकर मिलने की बात कहीं।
उन्होंने बताया कि जब वह बिजली घर पहुंचे तो जेई और लाइनमैन ने बिजली चोरी से टाइल्स मशीन लगवाने की बात कहीं, इससे बचने के लिए 20 हजार की रिश्वत मांगी। अब पीड़ित ने डीएम को ज्ञापन देकर मामले की जांच कराने और दोषी जेई व लाइनमैन पर कार्यवाही करने की मांग की है।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |