मेरठ, प्रमुख संवाददाता । सोफीपुर बिजलीघर के जेई एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा मिलीभगत कर 11 केवी की बिजली लाइन को बगैर स्टीमेट जमा किए शिफ्ट करने का मामला मंगलवार को एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन तक पहुंच गया। एमडी ने जांच बैठा दी। अधिशासी अभियंता चतुर्थ की रिपोर्ट के आधार पर अधीक्षण अभियंता शहर राजेंद्र बहादुर ने जेई अनिल राम को निलंबित कर दिया। एसडीओ जितेंद्र वर्मा ने आरोपों को बेबुनियाद बताया, साथ ही जेई के खिलाफ रिपोर्ट एमडी को भेज दी है। कहा कि जेई के खिलाफ शिकायत है, लेकिन मेरे पास चार्ज सिर्फ डेढ़ दिन ही रहा था।
एसडीओ ने भेजी रिपोर्ट, सफाई दी : एसडीओ जितेंद्र वर्मा का कहना है सोफीपुर बिजलीघर के जेई की लगातार शिकायतें है, लेकिन बिजलीघर का चार्ज मेरे पास सिर्फ डेढ़ दिन रहा। शिकायत के बाद पूर्व एसडीओ से बात की तो बताया कि उपभोक्ता लाइन शिफ्ट कराने का मामला लेकर आया था, उसे स्टीमेट बनाकर दिया था, जिसे जमा करने से उपभोक्ता ने इंकार कर कर दिया। इसी बीच बिजली लाइन शिफ्ट कर देने का मामला आ गया।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |