स्वतंत्र भारत संवाद परियांवा प्रतापगढ़। बिजली विभाग के अवर अभियंता एवं नोडल के अवैध वसूली से बिजली उपभोक्त त्रस्त हो गए हैं। उपभोक्ताओं ने वसूली की शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर किया है। एसडीओ कुंडा और दोनों कर्मचारियों के अवैध वसूली के सन्दर्भ में कई उपभोक्ताओं ने एसडीओ को बताया। बता दे कि कुछ दिनों पूर्व कालाकांकर निवासी राधेश्याम उर्फ गोलू ने जनसुनवाई पोर्टल पर जेई और नोडल के खिलाफ फर्जी मुकदमा और अवैध वसूली की शिकायत की थी जिसके जांच के लिए मानिकपुर एसडीओ राहुल वैश्य और जेई ओसामा सिद्दीकी द्वारा जांच किया गया। सूत्रों की माने कुछ दिन पूर्व कालाकांकर फीडर के जेई बृजेश कुमार यादव और नोडल अधिकारी सुनील कुमार यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कुछ लोगों के यहां तरह-तरह की खामियां दिखाई दिया।
इस पर जेई और नोडल ने बिजली उपभोक्ताओं को मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। बिजली उपभोक्ता राधेश्याम ने विरोध किया तो उनके ऊपर ही फर्जी मुकदमा बिजली चोरी का दर्ज करवा दिया गया। जबकि उनका कनेक्शन है और पर्याप्त बिजली बिल भी आ रहा है। सूत्रों की माने तो अवर अभियंता तथा नोडल अवैध वसूली में संलिप्त रहते हैं ऐसी दशा में इन दोनों कर्मचारियों को यहां से हटाए जाने की मांग भी उपभोक्ताओं द्वारा किया जा रहा है। कालाकांकर फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए इस फीडर पर तैनात दोनों कर्मचारियों को यहां से स्थानांतरित करने की मांग किया है।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS