हापुड़। मेरठ रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी में उपखंड अधिकारी द्वितीय का कार्यालय है। 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर एमडी से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत के बाद बिजली अफसरों में खलबली मच गई। उपखंड अधिकारी द्वितीय हापुड़ कार्यालय में तैनात कंप्यूटर आपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। कंप्यूटर ऑपरेटर पर एक उपभोक्ता से बिजली कनेक्शन देने के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। एसडीओ दफ्तर में तैनात हाफिजपुर क्षेत्र के गांव घुंघराला निवासी रईस अहमद कंप्यूटर ऑपरेटर, संविदा कर्मी था। उपखंड अधिकारी द्वितीय उमाकांत शर्मा ने वायरल वीडियो में रईस अहमद को हाथों में पैसे लेते देख जांच के बाद सेवा समाप्त कर दी थी। रविवार को एमडी ने एसडीओ को निलंबित कर दिया।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS