पोल से 40 मीटर के दायरे में बिजली कनेक्शन की दर यथावत रखें

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ | पोल से 40 मीटर के दायरे में बिजली कनेक्शन की दर को दोगुणा से ज्यादा बढ़ाने के पावर कारपोरेशन प्रबंधन के प्रस्ताव के लागू होने से पहले ही उसका विरोध शुरू हो गया है। पावर कारपोरेशन प्रबंधन की ओर से इस संबंध में विद्युत नियामक आयोग में दाखिल प्रस्ताव का उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने विरोध किया है। उपभोक्ता परिषद ने प्रस्ताव को गरीब जनता के साथ धोखा बताते हुए राज्य सरकार से हस्तक्षेप कर इसे वापस कराने की मांग की है। उपभोक्ता परिषद द्वारा शनिवार को आयोजित वेबिनार मे बिजली कनेक्शन की दर बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर विभिन्न जिलों से जुड़े लोगों ने कहा कि अगर कनेक्शन महंगा करने के प्रस्ताव को वापस न लिया गया तो जनांदोलन किया जाएगा।

उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बताया कि 40 मीटर के दायरे में 90 प्रतिशत कनेक्शन दो किलोवाट तक के लोड वाले होते हैं। ऐसे में कनेक्शन दर के दोगुणा से ज्यादा बढ़ने से सर्वाधिक प्रभावित भी इसी श्रेणी के आवेदक होंगे। वर्मा ने कहा कि विद्युत नियामक आयोग सप्लाई कोड रिव्यू पैनल के सदस्य होने के नाते वह बैठक में संबंधित प्रस्ताव का विरोध कर उसे लागू नहीं होने देंगे।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image