मरम्मत के बाद ट्रांसफार्मर में फाल्ट – आपूर्ति बाधित

मेरठ | गुरुवार को मरम्मत कार्य के बाद शारदा रोड उपकेंद्र के पास 1000 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया । मेन बाजार में बिजली आपूर्ति ठप होने से दुकानें जल्दी बंद करनी पड़ी। ट्रांसफार्मर का अनुरक्षण सुबह 10 बजे आरंभ किया गया था। दोपहर तीन बजे तक अनुरक्षण कार्य चला। इस दौरान बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। मरम्मत के बाद तीन से चार बजे तक ट्रांसफार्मर ठीक रहा। उसके बाद उसमें से धमाके के साथ चिंगारी निकली और फाल्ट हो गया। सात सौ अधिक उपभोक्ताओं के जिनमें बड़ी संख्या में दुकानें हैं बिजली चली गई। दुकानें जल्द बंद करनी पड़ी। घरों में पानी की सप्लाई भी बाधित रही । शारदा रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष बागड़ियान, सरदार पटेल स्कूल के पीछे का इलाका, पंजाया, शारदा रोड मेन बाजार में अंधेरा छाया रहा।-जासं

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image