संवाद न्यूज एजेंसी, मोदीनगर । भोजपुर के गांव कलछीना में शनिवार को राजस्व वसूली और अवैध विद्युत कनेक्शन काटने गई ऊर्जा निगम की टीम को घेरकर हमला करने के मामले में पुलिस ने 13 नामजद सहित 60 से अधिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पूर्व ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
अधिशासी अभियंता महेश उपाध्याय के नेतृत्व में शनिवार को विभाग की टीम कलछीना में विद्युत चेकिंग और राजस्व वसूली के लिए गई थी। कार्रवाई से गुस्साए ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम की टीम को घेरकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था । आरोपियों ने अधिकारियों की पिटाई की और सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए थे। विद्युत वितरण खंड -3 के एसडीओ प्रदीप कुमार ने 13 नामजद सहित करीब 60 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी।
एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तैय्यब अली, सागीर, आरिफ, पूर्व प्रधान इस्तकबाल, पप्पू,अय्यूब, लईक, सरवर, सलीम व साजिद समेत 13 नामजद और 50 से 60 अज्ञात के खिलाफ धारदार हथियार से हमला और सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर पूर्व प्रधान इस्तकबाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। गांव में भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
- नामजद हमलावरों के खिलाफ दी तहरीर
- गांव कलछीना में शनिवार को राजस्व वसूली और अवैध कनेक्शन काटने गई थी टीम
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |