मेरठ | सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश के बाद भी अधिकारी सुधने का नाम नहीं ले रहे हैं और आए दिन अधिकारियों के नए-नए घोटाले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हापुड का सामने आया है। आपको बता दें कि हापुड़ के पटना मुरादपुर के एसडीओ देवेंद्र यादव आरडीएसएस के सरकारी खंबे बेचकर विजय विहार व चक्रसेनपुर बाबूगढ़ छावनी में दो कॉलोनी में लगाने एवं ट्यूबवेल के निजी कनेक्शन से आठ अन्य कनेक्शन निर्गत करने के लिए सुस्पेंडिड चल रहे हैं लेकिन उनके द्वारा किये गए फर्जीवाडो का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है अब एक महिला का शिकायत पत्र वायरल हुआ है जिसमें उसने एसडीओ देवेंद्र यादव पर रिश्वत माँगने और फोन पर भद्दी भद्दी गालियाँ देने का आरोप लगाया था और उनके द्वारा रिश्वत लेकर दिए गए कनेक्शन की पूरी लिस्ट उपलब्ध कराते हुए शिकायत की थी लेकिन उस पर कोई कारवाई नहीं की गई अब नरेश शर्मा ने इसकी शिकायत ईशा दुहन से की है।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |